रेमंड लाइफस्टाइल का शेयर 2500-3000 रुपए पर हो सकता है लिस्ट, जानिए मैनेजमेंट ने क्या कहा

Raymond Lifestyle listing : सुनील कटारिया ने कहा कि अपैरल और टेक्सटाइल में रेमंड सबसे बड़ा नाम है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेमंड देश के टॉप 10 आइकॉनिक ब्रांड में शामिल है। भारत में शादियों पर खर्च लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में एथनिक वियर की डिमांड ज्यादा बढ़ रही है

अपडेटेड Sep 04, 2024 पर 12:03 PM
Story continues below Advertisement
रेमंड लाइफस्टाइल की 5 सितंबर को लिस्टिंग संभव है। पार्क एवेन्यू, रेमंड, Parx, एथनिक बाय रेमंड और कलरप्लस रेमंड लाइफस्टाइल के ब्रान्ड हैं

Raymond Lifestyle listing : रेमंड से डीमर्जर हुई रेमंड लाइफस्टाइल की कल लिस्टिंग होगी। लिस्टिंग से पहले कंपनी के CEO सुनील कटारिया ने CNBC आवाज़ से खास बातचीत में कहा की कंपनी नए स्टोर और गल्फ देशों में कारोबार बढ़ाने पर फोकस करेगी। साथ ही उन्होंने कहा की इस साल शादियों का सीजन बेहतर रहने से आय ग्रोथ डबल डिजिट रहने की उम्मीद है। आइए देखते हैं उन्होंने इस बातचीत में और क्या कहा।

एथनिक वियर की डिमांड ज्यादा बढ़ रही है

सुनील कटारिया ने आगे कहा कि अपैरल और टेक्सटाइल में रेमंड सबसे बड़ा नाम है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेमंड देश के टॉप 10 आइकॉनिक ब्रांड में शामिल है। भारत में शादियों पर खर्च लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में एथनिक वियर की डिमांड ज्यादा बढ़ रही है। शादियों में कई इवेंट से एथनिक कपड़ों की मांग ज्यादा रहती है।


पार्क एवेन्यू और कलर प्लस के स्टोर बढ़ाने पर जोर

सुनील कटारिया ने आगे बताया कि पार्क एवेन्यू के तहत इनर वियर कारोबार में एंट्री की गई है। इनर वियर में मास प्रीमियम और प्रीमियम कैटेगरी पर फोकस होगा। देशभर में रेमंड के 1000 से ज्यादा स्टोर हैं। पार्क एवेन्यू और कलर प्लस के स्टोर बढ़ाने पर जोर है। अब इनमें अपैरल के साथ इनर वियर प्रोडक्ट भी मिलेंगे।

क्या है आगे का विजन

सुनील कटारिया ने बाताया कि वित्त वर्ष 2027 के लिए कंपनी ने नया विजन बनाया है। वित्त वर्ष 2027 तक 700 से 800 नए स्टोर शुरू करने की योजना है। बांग्लादेश में कंपनी के 20 से 30 स्टोर हैं। बांग्लादेश में स्थिति सुधरने पर स्टोर बढ़ाएंगे। गल्फ देशों में स्टोर विस्तार पर ज्यादा फोकस होगा। 2024 में शादियां काफी कम रहने से बिक्री पर असर पड़ा था। अगले 6 महीने में ज्यादा शादियां होने से बिक्री बंपर रहने की उम्मीद है। FY25 में डबल डिजिट आय ग्रोथ की उम्मीद है।

FMCG शेयर लंबी अवधि में कराएंगे जोरदार कमाई, फार्मा में भी नजर आ रहा दम - इक्विरस वेल्थ के अभिजीत भावे

रेमंड लाइफस्टाइल का गाइडेंस

रेमंड लाइफस्टाइल की 5 सितंबर को लिस्टिंग संभव है। पार्क एवेन्यू, रेमंड, Parx, एथनिक बाय रेमंड और कलरप्लस रेमंड लाइफस्टाइल के ब्रान्ड हैं। रेमंड लाइफस्टाइल का सालाना 600-700 करोड़ रुपए फ्री कैश फ्लो का लक्ष्य है। वित्त वर्ष 2028 तक EBITDA दोगुना बढ़ाकर 2000 करोड़ रुपए करने का लक्ष्य है। आने वाले सालों में कंपनी का 12-15 फीसद सेल्स ग्रोथ का लक्ष्य है। कंपनी का 2027 तक 900 से ज्यादा स्टोर खोलने का लक्ष्य है।

2500-3000 रुपए पर लिस्ट हो सकता है रेमंड लाइफस्टाइल का शेयर

एनालिस्ट के मुताबिक रेमंड लाइफस्टाइल शेयर 2500-3000 रुपए पर लिस्ट हो सकता है। रेमंड लाइफस्टाइल पर MOFSL का कहना है कि वित्त वर्ष 2026 में RLL का मुनाफा 565 करोड़ रुपए रह सकता है। रेमंड लाइफस्टाइल पर SYSTEMATIX का कहना है कि शेयर की फेयर वैल्यू 2,290 रुपए है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 04, 2024 12:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।