बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राज्य को 294.53 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी है। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana -PMMSY) लॉन्च किया। इस योजना से 55 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद जताई गई है। इसमें 5 साल में 70 लाख टन मछली का उत्पादन हो सकेगा। इसके साथ ही किसानों के उपयोग के लिए एक ई-गोपाला एप (e-Gopala App) की शुरुआत की है। इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा बिहार में मत्स्य पालन और पशुपालन क्षेत्रों में कई अन्य पहल भी शुरू की गई। पीएम मोदी ने कहा कि कोशिश ये है कि अब इस सदी में Blue Revolution यानि मछली पालन से जुड़े काम, White Revolution यानि डेयरी से जुड़े काम, Sweet Revolution यानि शहद उत्पादन, हमारे गांवों को और मजबूत करें।
पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के 21 राज्यों में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना लॉन्च की जा रही है। इसमें 4-5 साल में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे। इसमें से आज से ही 1700 करोड़ रुपये का काम शुरु हो रहा है। इस योजना से मछली उत्पादकों को नया बाजार मिलेगा। देश के हर हिस्से में समुद्र के किनारे मछली व्यापार के कारोबार को ध्यान में रखते हुए इतनी बड़ी योजना बनाई गई है।
ई-गोपाला ऐप लॉन्च
पीएम मोदी ने कहा कि पशुओं की देखभाल करने और उनके वैज्ञानिक तरीके से पालन के लिए ई-गोपाला ऐप लॉन्च किया है। इसमें पशुपालकों को बेहतर नस्ल के पशुओं का चयन करने में मदद मिलेगी। इससे कृषि क्षेत्र बेहतर लाभ होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि अब भारत उस स्थिति की तरफ बढ़ रहा है जब गांव के पास ही ऐसे क्लस्टर बनेंगे जहां फूड प्रोसेसिंग से जुड़े उद्योग भी लगेंगे और पास ही उससे जुड़े रिसर्च सेंटर भी होंगे। यानि एक तरह से हम कह सकते हैं- जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान ।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।