Ram Mandir Bhumi Pujan Photos: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) राम मंदिर में भूमि पूजन में शामिल हुए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखते हुए पूजा में सब एकदूसरे से दूरी बनाकर बैठे हैं। भव्य राम मंदिर के लिए नींव रखने से पहले पीएम मोदी ने उस जगह पर पारिजात का पौधा भी लगाया। इसके बाद पीएम मोदी भूमि पूजन में शामिल हुए। भूमि पूजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा खयाल रखा गया है। भूमि पूजन में पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी की गवर्नर आनंदीबेन पटेल और RSS चीफ मोहन भागवत भी भूमि पूजन में शामिल हुए।

पीएम मोदी ने पहले हनुमानगढ़ी में आरती की और उसके बाद भूमि पूजन में शामिल हुए हैं. भूमि पूजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास खयाल रखा गया है।

राम जन्मभूमि के लिए भूमि पूजन में शामिल होने वाले लोगों में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा RSS चीफ मोहन भागवत और यूपी की गवर्नर आनंदीबेन पटेल हैं.

राम जन्मभूमि पर राम मंदिर के लिए जिस जगह पर शिलान्यास होना है वहां पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पारिजात का एक पौधा भी लगाया.

अयोध्या पहुंचने के बाद पीएम सबसे पहले 10वीं शताब्दी में बने हनुमानगढ़ी मंदिर गए. माना जाता है कि हनुमानगढ़ी से इजाजत लेने के बाद ही राम लला के पास जा सकते हैं .

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://ttter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।