Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर को भारत की "अच्छाई" का प्रतिबिंब बताते हुए भारती एंटरप्राइजेज (Bharti Enterprises) के चेयरपर्सन सुनील मित्तल (Sunil Mittal) ने कहा कि उनकी योजना 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले मंदिर के अभिषेक समारोह में शामिल होने की है। 17 जनवरी को दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में Moneycontrol से बात कर रहे मित्तल ने कहा, "मेरी वहां रहने की योजना है। मुझे लगता है कि मंदिर का निर्माण पूरा होते देखना भारत की आकांक्षा रही है। मेरा मानना है कि सभी धर्मों से ऊपर उठकर, इसमें भाग लेना चाहिए।"
