Credit Cards

RIL का ग्रीन एनर्जी बिजनेस 5-7 साल में कंपनी के दूसरे कारोबारों को छोड़ सकता है पीछे: मुकेश अंबानी

RILने बताया है कि उसने काउंसिल ऑफ साइंसटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च के पूर्व डायरेक्टर जनरल डॉ रघुनाथ माशेलकर की अध्यक्षता में एक न्यू एनर्जी काउंसिल का गठन किया है

अपडेटेड Aug 08, 2022 पर 10:04 AM
Story continues below Advertisement
मुकेश अंबानी ने 2021-22 के एनुअल रिपोर्ट में शेयर धारकों को संबोधित करते हुए आगे कहा है कि अगले 12 महीनों में पूरे ग्रीन एनर्जी वैल्यू चेन में RILका निवेश शुरु हो जाएगा

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का मानना है कि कंपनी का ग्रीन पावर सेगमेंट आगे एक ग्रोथ इंजन के रूप में उभरकर आएगा। अगले 5-7 साल में यह सेगमेंट कंपनी के दूसरे बिजनेस सेगमेंट की तुलना में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने ये बातें कंपनी के 2021-22 के एनुअल रिपोर्ट में शेयर धारकों को संबोधित करते हुए कही हैं।

बताते चलें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले साल अगले 3 साल में ग्रीन एनर्जी पर 10 अरब डॉलर निवेश के महत्तवाकांक्षी योजना का ऐलान किया था। इस योजना के तहत कंपनी 4 ऐसी गीगा फैक्टरी लगाएगी जो ग्रीन एनर्जी से संबंधित सभी कलपुर्जे बनाएंगी। इसके अलावा इस योजना के तहत ग्रीन एनर्जी वैल्यू चेन और इससे संबंधित भविष्य की टेक्नोलॉजी में भी निवेश किया जाएगा। कंपनी अपने इस लक्ष्य के लिए दूसरी कंपनियों के साथ भागीदारी भी करेगी।

मुकेश अंबानी ने 2021-22 के एनुअल रिपोर्ट में शेयर धारकों को संबोधित करते हुए आगे कहा है कि अगले 12 महीनों में पूरे ग्रीन एनर्जी वैल्यू चेन में RILका निवेश शुरु हो जाएगा। अगले कुछ सालों में यह निवेश बढ़ता दिखेगा। यह नया ग्रोथ इंजन अगले 5-7 साल में कंपनी के सभी दूसरे कारोबारी सेगमेटों को पीछे छोड़ने की क्षमता रखता है।


इस हफ्ते भी बाजार में कंसोलीडेशन मुमकिन, बहुत आक्रामक हो कर न लगाएं दांव : समीत चव्हाण

उन्होंने आगे कहा कि RIL अपने वर्तमान कारोबार में टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और क्षमता विस्तार पर फोकस बनाए रखेगा। अगले कुछ दशकों में भारत दुनिया की टॉप 3 इकोनॉमीज में से एक बन कर उभरेगा। भारत के इस लक्ष्य को हासिल करने में रिलायंस के सभी कारोबारी सेगमेंट लीडिंग रोल निभाएंगे। भारत औऱ रिलायंस दोनों का लक्ष्य ग्रीन एनर्जी में दुनिया में लीडिंग रोल निभाने की है।

RILने बताया है कि उसने काउंसिल ऑफ साइंसटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च के पूर्व डायरेक्टर जनरल डॉ रघुनाथ माशेलकर (Dr Raghunath Mashelkar) की अध्यक्षता में एक न्यू एनर्जी काउंसिल का गठन किया है जो ग्रीन एनर्जी पर कंपनी को परामर्श देगी। इस 9 सदस्यीय काउंसिल में 8 ग्लोबल टेक्नोक्रेट शामिल हैं। इनमें से कई दुनिया के कई देशों के सरकारों को भी सलाह देते हैं।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।