Sameet Chavan, ANGEL ONE

Sameet Chavan, ANGEL ONE
पिछला हफ्ता बाजार के लिए आसान नहीं था। 1 अगस्त की मजबूत बढ़त के अलावा पूरे हफ्ते हमें बाजार में ऊपरी स्तरों पर दबाव बनता दिखा। वीकली एक्पारी के दिन 17490 के सबेरे के हाई से भारी मुनाफा वसूली देखने को मिली। एक झटके में निफ्टी न तो सिर्फ 17300 के नीचे फिसल गया बल्कि ये 17200 के भी नीचे चला गया। इस दिन आई बिकवाली इस बात का संदेश है कि लापरवाही न बरतें कभी भी कुछ भी हो सकता है। हालांकि इस गिरावट के बावजूद बाजार का अंडरटोन मजबूत था जिसके कोरबारी दिन के अंत तक पहुंचते-पहुंचते निफ्टी अपनी दिन की सारी गिरावट की भरपाई करने में सफल रहा।
वर्तमान हफ्ते में 17500–17650 के आसपास निफ्टी को अटकना पड़ सकता है। अगर ये बाधा टूट जाती है तो फिर निफ्टी में और तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं, दूसरी तरफ 17300 और उसके बाद 17150 पर निफ्टी के लिए सपोर्ट दिख रहा है। हमें इस हफ्ते भी बाजार में कुछ कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। ऐसे में ट्रेडरों को सलाह है कि वे बहुत आक्रामक होकर दांव न लगाएं। एक बार में एक ही कदम उठाएं और दोनों तरफ से अहम स्तरों को ध्यान में रखें।
आज के दो बॉय कॉल जिनमें अगले 2-3 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई
Lemon Tree Hotels: Buy | LTP: Rs 72.85 | लेमन ट्री होटल्स में 68.40 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 81 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें, 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 11 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Cipla: Buy | LTP: Rs 1,034.20 | सिप्ला में 984 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 1095 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें, 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 6 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।