Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Aug 08, 2022 पर 8:22 AM
Story continues below Advertisement
AGS TRANSACT TECHNOLOGIES के पहली तिमाही में अच्छे नतीजे रहे

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1. SBI <RED>

SBI के अनुमान से कमजोर नतीजे, 6 तिमाही में सबसे कम मुनाफा हुआ


2. SCI <RED>

SCI के कमजोर Q1 नतीजे, मुनाफा 28% गिरा, मार्जिन घटे

3. EIL <RED>

पहली तिमाही में EIL का कमजोर प्रदर्शन रहा

4. HPCL <RED>

Q1 में HPCL को 10,197 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड घाटा, मार्जिन अनुमान से कमजोर रहे

5. AGS TRANSACT TECHNOLOGIES <GREEN>

पहली तिमाही में AGS Transact Tech में अच्छे नतीजे रहे

6. CE INFO SYSTEMS <GREEN>

CE Info Systems के अच्छे नतीजे रहे, मुनाफा 18% और आय 50% बढ़ी

7. NYKAA <GREEN>

NYKA के मजबूत नतीजे, मुनाफा 42% और आय 40% बढ़ी

8. SUDARSHAN CHEMICALS <RED>

पहली तिमाही में Sudarshan Chemicals के कमजोर नतीजे रहे

9. BIRLA CORPORATION <RED>

Birla Corpo के कमजोर Q1 नतीजे, मुनाफा 52% गिरा

10. LUMAX AUTO <GREEN>

Q1 में Lumax Auto के अच्छे नतीजे, मुनाफा 6 गुना से ज्यादा बढ़ा

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

नीरज वाजपेयी की टीम

1- RAYMOND (Red)

Q1 में अनुमान से कमजोर नतीजे, मुनाफा 157 करोड़ रुपये से घटकर 81 करोड़ रुपये रहा

2- NITIN SPINNERS (Red)

Q1 में EBITDA 15% घटकर 109 करोड़ रुपये, मार्जिन 23% से घटकर 15% हुई

3- TARSONS PRODUCTS (Red)

Q1 में आय 18% गिरकर 20 करोड़ रुपये, मार्जिन 53% से घटकर 45% हुई

4- FORTIS HEALTH (Red)

Q1 में मुनाफा 69% गिरकर 134 करोड़ रुपये, मार्जिन 20% से घटकर 17% हुई

5- VINATI ORGANICS (Green)

Q1 में मुनाफा 25% बढ़कर 101 करोड़ रुपये, आय 31% बढ़कर 506.3 करोड़ रुपये रही

6- MGL (Green)

Q1 में मुनाफा 40% बढ़कर 185 करोड़ रुपये, आय 34% बढ़कर 1455 करोड़ रुपये हुई

7- ONE 97 COMMUNICATION (Red)

Q1 में घाटा 380 करोड़ रुपये बढ़कर 644 करोड़ रुपये, EBITDA घाटा बढ़कर 644 करोड़ रुपये हुआ

8- BALMER LAWRIE (Green)

Q1 में मुनाफा 53% बढ़कर 56 करोड़ रुपये, आय 33% बढ़कर 648 करोड़ रुपये हुई

9- ACRYSIL (Green)

Q1 में मुनाफा 39% बढ़कर 19 करोड़ रुपये, आय 76% बढ़कर 171 करोड़ रुपये

10- KIRLOSKAR FERRUS (RED)

Q1 में मुनाफा 40% और EBITDA 35% गिरा, मार्जिन पर दबाव दिखा

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।