Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17339 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17281 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17465 फिर 17532 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है
8 अगस्त को NSE पर 2 स्टॉक Balrampur Chini Mills और Delta Corp F&O बैन में है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है
5 अगस्त को बाजार में वोलैटिलिटी देखने के मिली थी लेकिन कारोबार का अंत में सेंसेक्स-निफ्टी हल्की बढ़त के साथ बंद हुए थे। 5 अगस्त को ही आरबीआई पॉलिसी भी आई थी। बता दें कि इसके पहले 4 अगस्त को बाजार में कमजोरी देखने को मिली थी। पिछले कारोबारी दिन चुनिंदा बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज शेयर, एफएमसीजी और आईटी शेयरों ने बाजार को सपोर्ट किया था। Sensex 89 अंकों की बढ़त के साथ 58388 को स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 15 अंकों की बढ़त के साथ 17397 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने डेली चार्ट डोजी जैसा पैटर्न बनाया था।
Chartviewindia के मजहर मोहम्मद का कहना है कि बाजार इस समय अपना मोमेंटम खोता नजर आ रहा है। पिछले हफ्ते बाजार 346 अंकों के छोटे दायरे में घूमता रहा जिसके चलते एक नैरो बुल कैंडल बनता दिखा। वहीं डेली चार्ट पर डोजी जैसा पैटर्न बनता दिखा। उन्होंने आगे कहा कि वीकली चार्ट पर ओवरबॉट लेवल के साथ ही हमें कुछ डेली मोमेंट ऑसीलेटरों से भी बिकवाली के संकेत मिल रहे हैं। इससे बाजार में जल्दी ही गिरावट की उम्मीद बन रही है। ऐसे में अगर अगले कारोबारी सत्र में निफ्टी 17348 के नीचे जाता है तो फिर ये गिरावट 17160 और फिर इसके बाद 17018 और 16947 तक जा सकती है जो 29 जुलाई को बना बुलिश गैप जोन है। इसके विपरीत अगर निफ्टी 17500 के ऊपर बंद होता है तो फिर ये निफ्टी 17800 तक जा सकती है।
पिछले कारोबारी दिन ब्रॉडर मार्केट में मिलाजुला रुख देखने को मिला था। Nifty मिड कैप इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं, Nifty स्मॉल कैप इंडेक्स 0.06 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ था।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17339 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17281 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17465 फिर 17532 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 37750 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 37580 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 38121 फिर 38321 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
18000 की स्ट्राइक पर 22.42 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अगस्त सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17500 पर सबसे ज्यादा 16.65 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17400 की स्ट्राइक पर 11.45 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।
17400 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 3.32 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18300 पर भी 98600 कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।
17300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17200 और फिर 17000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।
पुट ऑप्शन डेटा
16500 की स्ट्राइक पर 23.1 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अगस्त सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 16000 पर सबसे ज्यादा 21.76 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17000 की स्ट्राइक पर 20.66 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।
17400 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 4.76 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 16000 पर भी 1.1 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 17500 पर 92500 कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।
16500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17000 और फिर 16600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें Max Financial Services, Crompton Greaves Consumer Electricals, ITC, ICICI Lombard General Insurance और Infosys के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
FII और DII आंकड़े
5 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1605.81 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 495.94 करोड़ रुपए की बिकवली की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
8 अगस्त को NSE पर 2 स्टॉक Balrampur Chini Mills और Delta Corp F&O बैन में है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
59 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 59 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें ICICI Prudential Life Insurance, JK Cement, Piramal Enterprises, Godrej Consumer Products और Container Corporation of India के नाम शामिल हैं।
37 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 37 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Bharat Electronics,Bosch,Firstsource Solutions,Ipca Laboratories और Sun Pharma के नाम शामिल हैं।
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 39 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें GAIL India, Balrampur Chini Mills,Crompton Greaves Consumer Electricals, Balkrishna Industries और Delta Corp के नाम शामिल हैं।
59 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Nippon Life India, Astral, Muthoot Finance, Alkem Laboratories और Indian Oil Corporation के नाम शामिल हैं।
आज आने वाले नतीजे
Bharti Airtel, Adani Ports and Special Economic Zone, Power Grid Corporation of India, NALCO, Astrazeneca Pharma India, Chemcon Speciality Chemicals, City Union Bank, Delhivery, Dhanlaxmi Bank, Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals, Housing & Urban Development Corporation, JK Tyre & Industries, Jaypee Infratech, Vedant Fashions, Samvardhana Motherson International, Sequent Scientific, Sun Pharma Advanced Research Company, Subex, Torrent Power और Whirlpool of India के नतीजे 8 अगस्त 2022 को आएंगे।
बल्क डील
ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर
ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे नहीं हैं। एशिया की कमजोर शुरुआत देखने को मिली है। SGX NIFTY 0.25 फीसदी से ज्यादा नीचे दिख रहा है। US FUTURES पर भी दबाव है। अच्छे जॉब रिपोर्ट के बाद भी शुक्रवार को NASDAQ और S&P गिरकर बंद हुए थे। अच्छे जॉब रिपोर्ट के बाद पॉलिसी सख्ती की आशंका बढ़ी है।
SBI के Q1 नतीजे अनुमान से कम
SBI के नतीजे पहली तिमाही में अनुमान से कमजोर रहे हैं। 6 हजार 68 करोड़ के साथ 6 तिमाही में सबसे कम मुनाफा देखने को मिला है। ब्याज आय भी उम्मीद से कम रही है। नए NPA में 180 फीसदी का उछाल आया है। 22 तिमाही में पहली बार डिपॉजिट्स में भी कमी आई है।
HPCL को Q1 में रिकॉर्ड घाटा, MGL और PETRONET के नतीजे उम्मीद से बेहतर
पहली तिमाही में HPCL को 10197 करोड़ का रिकॉर्ड घाटा हुआ है। मार्जिन भी अनुमान से कमजोर रहे हैं। वही MGL और PETRONET के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं। MGL के प्रॉफिट में 40 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। वहीं, पेट्रोनेट का मुनाफा भी उम्मीद से बेहतर रहा है।
पेटीएम का बढ़ा घाटा, नायका के अच्छे नतीजे
PAYTM के नतीजे मिले-जुले रहे हैं। कंपनी का घाटा 380 करोड़ रुपये से बढ़कर हुआ 644 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि रेवेन्यू में 88 फीसदी का उछाल दिखा है। वहीं NYKA के नतीजे मजबूत रहे हैं। प्रॉफिट 3.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 5 करोड़ हो गया है। रेवेन्यू 40 फीसदी उछला है।
निफ्टी की 3 और वायदा की 8 कंपनियों के नतीजे आज
आज निफ्टी की 3 कंपनियों भारती एयरटेल, पावरग्रिड और अदानी पोर्ट के नतीजे आएंगे। भारती का मुनाफा 23 फीसदी बढ़ सकता है। ARPU में भी करीब 3 फीसदी की बढ़ोतरी संभव है। वायदा की 8 कंपनियां भी आज रिजल्ट्स पेश करेंगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)