बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग (IT) की तरफ से दो दिनों की पूछताछ के बाद कांग्रेस (Congress) नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं। न्यूज 18 से बात करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि सरकारी एजेंसियों का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है और उन्हें हर बार निशाना बनाया जाता है।

वाड्रा ने चल रहे किसानों के विरोध के बीच में आयकर की जांच के समय पर भी सवाल उठाया। न्यूज 18 से बात करते हुए वाड्रा ने कहा, "प्रियंका किसानों के बारे में बात करती हैं और मुझे हर बार निशाना बनाया जाता है। इसे लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठता है।" उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी के बुलाए जाने पर उन्होंने हर बार सहयोग किया, लेकिन "मुझे लगता है कि सरकारी एजेंसियों का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है।"

बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा से सोमवार को आठ घंटे तक पूछताछ की गई और बेनामी संपत्ति के लेनदेन के मामले में उनके बयान भी दर्ज किए गए। उन्होंने News18 को बताया, “मैंने विभिन्न एजेंसियों को 2,300 से ज्यादा दस्तावेज दिए हैं। 13 बार ईडी के दिल्ली दफ्तर गया। वे मुझसे बार-बार एक ही सवाल पूछते हैं, सभी जवाब रिकॉर्ड में हैं।”

यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनना चाहिए, उन्होंने कहा, “राहुल गांधी में देश को आगे ले जाने की क्षमता है। मैं चाहता हूं कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख हों, मैं उन्हें बधाई देता हूं।”

वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के बदायूं रेप केस के बारे में कहा कि वह इस तरह की घटनाओं से दुखी हैं और उन्होंने इसके लिए उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था की स्थिति को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा, "जब भी इस तरह की घटनाएं होती हैं, मुझे दुख होता है। यूपी में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। आरोपियों को हमेशा लगता है कि वे इस तरह के काम कर के बच जाएंगे।"