अगर आप भी अपना बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, लेकिन बैंक का चक्कर नहीं लगाना चाहते तो आपके लिए अच्छी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने कस्टमर्स के लिए एक ऐसा ऑफर लेकर आई है, जिससे ग्राहक घर बैठे आसानी से अपना बैंक अकाउंट ऑनलाइन खोल सकते हैं। अकाउंट खुलवाने के लिए ग्राहकों को अब बैंक का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल, SBI ने ग्राहकों को यह सुविधा अपने YONO App के माध्यम से दी है। इसके तहत कोई भी कस्टमर SBI YONO App डाउनलोड करके आसानी से अपना ऑनलाइन डिजिटल बैंक अकाउंट खोल सकता है और बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकता है। जानिए YONO App से ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने का आसान तरीका…

ऐसे खोलें डिजिटल बैंक अकाउंट

- ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में SBI Yono App डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।

- Yono App ओपन करने पर आपको दो विकल्प दिखेंगे, एक है New to SBI और दूसरा होगा Existing Customer, आप New to SBI ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

- इसके बाद Apply Now पर क्लिक करके Next बटन पर क्लिक करें और इसके बाद जो ऑप्शन आएगा वहां पर भी next पर ही क्लिक करें।

- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा, वहां अपना मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस डालकर Next बटन पर पर क्लिक करें।

- इसके बाद आपको स्मार्टफोन और ईमेल पर एक OTP आएगा, इसे एंटर कर Next बटन पर टैप करें। दोनों ओटीपी डालने के बाद टिक मार्क करके PAN कार्ड नंबर डालकर Next बटन पर क्लिक करें।

- इसके बाद डिक्लेरेशन पर जाकर Next बटन पर क्लिक करें, अब आपसे आईडी प्रूफ मांगा जाएगा। इनमें आधार या कोई भी मान्यता प्राप्त पहचान पत्र सिलेक्ट कर सकते हैं।

- अगर आपने आधार सिलेक्ट किया है तो आधार नंबर डालना होगा। इसके बाद एड्रेस प्रूफ सलेक्ट करना होगा। अगर आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ एक ही है तो Same as पर क्लिक करके next पर क्लिक करें।

पर्सनल डिटेल भरना होगा

- इसके बाद आपसे कुछ पर्सनल डीटेल मांगी जाएगी, जिसे भरना होगा। इसके बाद आपको नया पासवर्ड एंटर करने का ऑप्शन मिलेगा। यहां आप अपनी मर्जी से कोई भी पासवर्ड डाल सकते हैं।

- पासवर्ड डालने के बाद आपको अपना पूरा एड्रेस डालना होगा। यहां वही एड्रेस डालें जो आपकी आईडी कार्ड में है।

- इसके बाद आपको अपनी फोटो अपलोड करनी होगी। इसके लिए आप नई सेल्फी भी खींच सकते हैं।

- अगले स्टेप में आपको अपनी सालाना कमाई की जानकारी देनी होगी और क्वालिफिकेशन सिलेक्ट करना होगा। साथ ही रिलिजन और मैरीटल स्टेटस फिल करके अपने माता-पिता का नाम डालना होगा।

- इसके बाद आपको Nominee का नाम और उससे रिश्ता डालना होगा। साथ ही Nominee का एड्रेस भी डालना होगा।

- इसके बाद आपको बैंकिंग सर्विस सिलेक्ट करनी होगी। अगर आप इंटरनेट बैंकिंग चाहिए तो Full Transaction को सिलेक्ट करें। अगर SMS अलर्ट सर्विस और चेक बुक चाहिए तो उसके ऑप्शन के आगे टिक कर दें।

- साथ ही आपको डेबिट कार्ड सिलेक्ट करना होगा, यहां आप डोमेस्टिक सिलेक्ट करेंगे और कार्ड वेरिएंट में सिल्वर सिलेक्ट करना होगा। उसके बाद जो नाम आप डेबिट कार्ड पर चाहते हैं वह एंटर करें और टर्म एंड कंडीशन पढ़कर टिक कर दें।

- अंत में आपके स्मार्टफोन पर एक OTP आएगा, इसे एंटर करने के बाद आपका एप्लीकेशन कंप्लीट हो जाएगा।

रेफरेंस कोड बताने पर मिलेगा डेबिट कार्ड

बैंक अकाउंट के लिए YONO App से ऑनलाइन आवेदन करने पर आपको एक रेफरेंस कोड दिया जाएगा। 15 दिन के अंदर आपको अपने पास की SBI ब्रांच में जाकर यह रेफरेंस कोड बताना होगा और ऐड्रस प्रूफ की कॉपी ले जानी होगी। इसके बाद बैंक आपको हाथों-हाथ डेबिट कार्ड और पासबुक दे देगी। इस डिजिटल अकाउंट का ई-स्टेटमेंट हर महीने आपके ईमेल पर भेजा जाएगा।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।