IND vs NZ Final : फाइनल में टीम इंडिया को बड़ी राहत, नहीं खेल रहा भारत को टेंशन देने वाला ये गेंदबाज
IND vs NZ Final : इस टूर्नामेंट में हैनरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 10 विकेटअपने नाम किए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में गेंदबाज हेनरी को फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी
फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को एक बड़ी राहत मिली है।
Champions Trophy Final : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की कड़ी टक्कर हो रही है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैृ। मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। वहीं इस मुकाबले में भारतीय टीम को एक बड़ी राहत मिली है। इस टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज मेट हेनरी इस मैच में नहीं खेलेंगे।
फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को बड़ी राहत मिली है। फाइनल में कीवी टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। तेज गेंदबाज मैट हेनरी इंजर्ड होने के इस खिताबी मुकाबले का हिस्सा नहीं रहेंगे। मैट हेनरी की जगह तेज गेंदबाज नाथन स्मिथ की प्लेइंग-11 में एंट्री हुई है। स्मिथ ने न्यूजीलैंड के लिए 7 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 7 विकेट दर्ज हैं। बता दें कि इस टूर्नामेंट में हैनरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 10 विकेटअपने नाम किए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में गेंदबाज हेनरी को फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी।
हेनरी ने इस चैंपियंस ट्रॉफी में 16.7 की औसत से 10 विकेट लिए हैं। इनमें से पांच विकेट उन्होंने भारत के खिलाफ ग्रुप मुक़ाबले में लिए थे। वहीं भारत की बात करें तो इस खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया 4 स्पेशलिस्ट बैटर, 1 विकेटकीपर बल्लेबाज, 1 बैटिंग ऑलराउंडर, 2 स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर, 1 तेज गेंदबाज और 2 स्पेशल स्पिनर के साथ उतरेगी।
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे फॉर्मेट में अब तक 119 मैचों में आमना-सामना हुआ है। इनमें से भारत ने न्यूजीलैंड को 61 बार हराया है, जबकि न्यूजीलैंड ने भारत को 50 बार हराया है। दोनों टीमों के बीच 7 मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों का 2 बार मुकाबला हुआ है, जिसमें 2000 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था वहीं एक बार भारत ने जीत दर्ज की है। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का रिकॉर्ड बराबरी पर है।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती