Champions Trophy Final : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को मात दे दिया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 252 रनों का टारगेट दिया है। वहीं भारतीय टीम ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेटों से जीत हासिल कर ली। फाइनल मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा।
चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा रहा टीम का सफर
भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया था। वहीं, न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रनों से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया। टीम उसी प्लेइंग-11 के साथ उतरी, जिसने पिछले दो मैचों में जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम में 4 विशेषज्ञ बल्लेबाज, 1 विकेटकीपर बल्लेबाज, 1 बैटिंग ऑलराउंडर, 2 स्पिन ऑलराउंडर, 1 तेज गेंदबाज और 2 विशेषज्ञ स्पिनर शामिल हैं। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम में एक बदलाव हुआ। तेज गेंदबाज नाथन स्मिथ को टीम में शामिल किया गया, जबकि मैट हेनरी चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद टीम इंडिया अब मालामाल होगी। भारतीय टीम को 2.24 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 20 करोड़ रुपये का इनाम मिलेंगे। वहीं, खिताबी मैच में हार झेलने वाली न्यूजीलैंड की टीम भी मायूस नहीं लौटेगी। कीवी टीम को 1.12 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 10 करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा। यानी विजेता टीम को उपविजेता टीम से करीब 10 करोड़ रुपये अधिक मिलेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जो सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई उसे आईसीसी से 560,000 डॉलर यानी तकरीबन 4.89 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर मिलेंगे।