India Won: जमकर बरसा कोहली और राहुल का बल्ला, कंगारू चारों खाने चित्त

India Won: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने आज चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल की जीत दर्ज की। शुरुआत में भारत के ऊपर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज कहर बनकर बरसे। रोहित शर्मा से लेकर ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जल्द ही पवेलियन लौट गए। ऐसे में किंग कोहली और केएल राहुल की एक बड़ी साझेदारी ने भारत को ये मैच जीतने में मदद की।

अपडेटेड Oct 08, 2023 पर 10:09 PM
Story continues below Advertisement
विराट कोहली और केएल राहुल ने टीम की बागडोर को संभालते हुए स्कोर को 150 के पार ले गए।

India Won: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज ODI World Cup 2023 का पांचवां मुकाबला खेला गयादोनों टीमों के बीच हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज भी हुई थी जिसमें भारत ने 2-1 से जीत अपने नाम की थी कुछ ऐसा ही आज के मुकाबले में भी देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 200 रनों का टारगेट दिया था। भारतीय बल्लेबाजों की शुरुआत मैच में काफी स्लो रहीएक-एक करके तीन विकटें दस से भी कम रनों पर गिर गई थींऐसे में विराट कोहली और केएल राहुल की कमाल की साझेदारी ने भारत की नैया को पार लगाया

कोहली और राहुल की साझेदारी

विराट कोहली और केएल राहुल ने टीम की बागडोर को संभालते हुए स्कोर को 150 के पार पहुंचायालेकिन विराट कोहली जॉश हेजलवुड की गेंद का शिकार हो गए और 85 रनों पर ही थम गएइसके बाद हार्दिक पांड्या केएल राहुल का साथ देने पहुंचे। केएल राहुल 97 रन बनाकर नाबाद रहे और छक्के के साथ फिनिशर की भूमिका निभाते हुए भारत को जीत दिलाई। जहां भारत को जीत के लिए 50 ओवर्स के भीतर 200 रन  बनाने थे। भारत ने 41.2 ओवरों में ही 201 रन बनाकर मैच पर जीत की मुहर लगाई। इसी के साथ प्वाइंट्स टेबल पर भारत पांचवें नंबर पर आ गया है।

ऑस्ट्रेलिया का निराशाजनक प्रदर्शन

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया थाइसके बावजूद टीम मौका भूनाने में नाकामयाब रहीतीसरे ओवर में बुमराह ने कंगारू टीम को पहला झटका दियामिचेल मार्श जीरो पर कोहली के हाथों कैच आउट हो गएऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज चेपॉक भी स्लो पिच पर कमाल नहीं दिखा पाएरवींद्र जडेजा, आर. अश्विन और कुलदीप यादव की तिकड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आगे बढ़ने नहीं दियाआलम ये रहा कि स्टीव स्मिथ (46) और डेविड वॉर्नर (41) ही कुछ देर तक क्रीज पर टिक पाएऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 49.3 ओवर में 199 रन ही बना पाए

IIFCL ने एविएशन इन्फ्रॉस्ट्रक्चर के लिए 8800 करोड़ रुपये के लोन को दी मंजूरी, जानिए डिटेल


11 अक्टूबर को होगा अगला मुकाबला

11 अक्टूबर को भारत का अगला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ होगाइस मैच में फैंस को शुभमन गिल की वापसी की उम्मीद होगीऐसे में प्लेइंग इलेवन में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैंदिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ये मैच होगाऐसे में देखना होगा कि कोहली अपने होमग्राउंड में क्या कमाल करके दिखाते हैं

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।