India Won: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज ODI World Cup 2023 का पांचवां मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के बीच हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज भी हुई थी जिसमें भारत ने 2-1 से जीत अपने नाम की थी। कुछ ऐसा ही आज के मुकाबले में भी देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 200 रनों का टारगेट दिया था। भारतीय बल्लेबाजों की शुरुआत मैच में काफी स्लो रही। एक-एक करके तीन विकटें दस से भी कम रनों पर गिर गई थीं। ऐसे में विराट कोहली और केएल राहुल की कमाल की साझेदारी ने भारत की नैया को पार लगाया।
कोहली और राहुल की साझेदारी
विराट कोहली और केएल राहुल ने टीम की बागडोर को संभालते हुए स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। लेकिन विराट कोहली जॉश हेजलवुड की गेंद का शिकार हो गए और 85 रनों पर ही थम गए। इसके बाद हार्दिक पांड्या केएल राहुल का साथ देने पहुंचे। केएल राहुल 97 रन बनाकर नाबाद रहे और छक्के के साथ फिनिशर की भूमिका निभाते हुए भारत को जीत दिलाई। जहां भारत को जीत के लिए 50 ओवर्स के भीतर 200 रन बनाने थे। भारत ने 41.2 ओवरों में ही 201 रन बनाकर मैच पर जीत की मुहर लगाई। इसी के साथ प्वाइंट्स टेबल पर भारत पांचवें नंबर पर आ गया है।
ऑस्ट्रेलिया का निराशाजनक प्रदर्शन
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। इसके बावजूद टीम मौका भूनाने में नाकामयाब रही। तीसरे ओवर में बुमराह ने कंगारू टीम को पहला झटका दिया। मिचेल मार्श जीरो पर कोहली के हाथों कैच आउट हो गए। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज चेपॉक भी स्लो पिच पर कमाल नहीं दिखा पाए। रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन और कुलदीप यादव की तिकड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आगे बढ़ने नहीं दिया। आलम ये रहा कि स्टीव स्मिथ (46) और डेविड वॉर्नर (41) ही कुछ देर तक क्रीज पर टिक पाए। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 49.3 ओवर में 199 रन ही बना पाए।
11 अक्टूबर को होगा अगला मुकाबला
11 अक्टूबर को भारत का अगला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ होगा। इस मैच में फैंस को शुभमन गिल की वापसी की उम्मीद होगी। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ये मैच होगा। ऐसे में देखना होगा कि कोहली अपने होमग्राउंड में क्या कमाल करके दिखाते हैं।