IPL 2025 Schedule: जानें किन टीमों के बीच होगा आईपीएल का पहला मैच, इस दिन से शुरू होगा क्रिकेट का रोमांच

IPL 2025: आईपीएल 2025 का अगला सीजन 21 मार्च से 25 मई के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जा सकता है। आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। फैंस इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं

अपडेटेड Feb 16, 2025 पर 8:22 AM
Story continues below Advertisement
IPL 2025: टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। क्रिकेट फैंस लंबे समय से इस टूर्नामेंट का इंतजार कर रहे हैं। आईपीएल 2025 टीमें नए कप्तानों और नई रणनीतियों के साथ खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। आईपीएल 2025 शुरू होने में अब एक महीने से ज्यादा का समय बचा है। ऐसे में सभी क्रिकेट प्रेमियों के मन में ये सवाल है कि आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कहां पर और किसके बीच में खेला जाएगा। आइए जानते हैं कहां होगा पहला मुकाबला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इसी स्टेडियम में फाइनल मैच भी खेला जाएगा।

यहां होगा मुकाबला


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई अगले हफ्ते आईपीएल 2025 का आधिकारिक शेड्यूल जारी कर सकता है, जिसमें सभी मैचों की तारीखें और वेन्यू की जानकारी होगी। पंजाब किंग्स के लिए धर्मशाला और राजस्थान रॉयल्स के लिए गुवाहाटी सेकेंडरी होम ग्राउंड होंगे। पिछले सीजन में पंजाब ने धर्मशाला में चेन्नई और आरसीबी के खिलाफ मैच खेले थे, लेकिन दोनों हार गए थे। पिछले साल राजस्थान रॉयल्स ने गुवाहाटी में पंजाब किंग्स और केकेआर के खिलाफ मैच खेले थे। पंजाब के खिलाफ उन्हें हार मिली, जबकि केकेआर के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।

इन टीमों के होंगे नए कप्तान

इस बार कुछ टीमें अपने नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेंगी, इस लिस्ट में पिछले साल की विजेता टीम भी केकेआर भी शामिल है। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को 2025 की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है और उन्हें टीम का आधिकारिक कप्तान बनाया गया है। आरसीबी ने रजत पाटीदार को अपना नया कप्तान बनाया है। रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स अपने 2025 सीजन की शुरुआत चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में करेगी। उनका पहला मुकाबला हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस से होगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 16, 2025 8:17 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।