Credit Cards

Paris Olympics 2024: 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो के फाइनल में बनाई जगह, अब देश को है गोल्ड का इंतजार

Paris Olympics 2024: टोक्यो ओलिंपिक में अपने प्रदर्शन की तरह, 26 साल के नीरज ने अपने शुरुआती थ्रो में ही 84 मीटर के सेल्फ ड्राइव क्वालीफाइंग अंक को पार कर लिया। एक ओर भारतीय खिलाड़ी, किशोर जेना, 80.73 मीटर के बेस्ट थ्रो के बाद फाइनल में नहीं पहुंच पाए। फाइनल में 12 खिलाड़ियों भाला फेंका, लेकिन नीरज में हर बार की तरह सभी को पछाड़ दिया

अपडेटेड Aug 06, 2024 पर 7:45 PM
Story continues below Advertisement
Paris Olympics 2024: 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो के फाइनल में बनाई जगह

भारतीय एथलेटिक्स के लिए कई कीर्तिमान रच चुके नीरज चोपड़ा अपने दूसरे ओलिंपिक में एक बार फिर अपने भाले से इतिहास रचना के लिए तैयार। मंगलवार नीरज चोपड़ा ने मंगलवार को सीजन के सबसे बेस्ट 89.34 मीटर के साथ ओलिंपिक खेलों के पुरुष भाला फेंक फाइनल में जगह बना ली। टोक्यो ओलिंपिक में अपने प्रदर्शन की तरह, 26 साल के नीरज ने अपने शुरुआती थ्रो में ही 84 मीटर के सेल्फ ड्राइव क्वालीफाइंग अंक को पार कर लिया। एक ओर भारतीय खिलाड़ी, किशोर जेना, 80.73 मीटर के बेस्ट थ्रो के बाद फाइनल में नहीं पहुंच पाए। फाइनल में 12 खिलाड़ियों भाला फेंका, लेकिन नीरज में हर बार की तरह सभी को पछाड़ दिया।

इसके अलावा पाकिस्तान के अरशद नदीम, जो मौजूदा कॉमनवेल्थ गेम्स के चैंपियन हैं, उन्होंने भी 86.59 मीटर के थ्रो के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।

नीरज चोपड़ा से एक बार फिर पीले तमगे की उम्मीद 


140 करोड़ भारतीयों को नीरज चोपड़ा से एक बार फिर पीले तमगे की उम्मीद है । उनकी अप्रतिम निरंतरता की एक बार फिर परीक्षा होगी, क्योंकि पूरे सेशन में वह जांघ के भीतरी हिस्से की मांसपेशी में (एडक्टर) परेशानी से जूझते आए हैं।

चोपड़ा अगर गोल्ड जीतते हैं, तो ओलिंपिक के इतिहास में खिताब बरकरार रखने वाले पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। इसके साथ ही ओलिंपिक व्यक्तिगत वर्ग में दो गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय भी बनेंगे।

ओलिंपिक की पुरूष भालाफेंक स्पर्धा में अभी तक एरिक लेमिंग (स्वीडन 1908 और 1912), जोन्नी माइरा ( फिनलैंड 1920 और 1924), चोपड़ा के आदर्श जान जेलेंजी ( चेक गणराज्य 1992 और 1996 ) और आंद्रियास टी ( नॉर्वे 2004 और 2008 ) की ओलिंपिक में जेवलिन थ्रो इवेंट में खिताब बरकरार रख सके हैं।

नीरज ने इस साल तीन इवेंट में लिया हिस्सा

इस साल चोपड़ा ने सिर्फ तीन इवेंट में भाग लिया, लेकिन उनके बाकी प्रतिस्पर्धी भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएं हैं।

दोहा डायमंड लीग में मई में चोपड़ा ने 88.36 मीटर का थ्रो फेंका। वहीं एडक्टर के कारण 28 मई को ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक में एहतियात के तौर पर भाग नहीं लिया।

उन्होंने जून में फिनलैंड में पावो नुरमी खेलों में 85.97 मीटर का थ्रो फेंककर गोल्ड के साथ वापसी की। इसके बाद सात जुलाई को पेरिस डायमंड लीग में भाग नहीं लिया।

भारत के किशोर जेना भी दौड़ में

उनके कोच ने फिटनेस को लेकर चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि अब उनके एडक्टर में कोई परेशानी नहीं है और वह कड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं ।

टोक्यो ओलिंंपिक के सिल्वर मेडल विजेता चेक गणराज्य के याकूब वालेश, जर्मनी के जूलियन वेबर और पूर्व विश्व चैम्पियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स उन्हें फिर चुनौती देंगे।

भारत के किशोर जेना भी दौड़ में हैं, जिन्होंने पिछले साल एशियाई खेलों में 87.54 मीटर का थ्रो फेंककर क्वालीफाई किया था, लेकिन उसके बाद से 80 मीटर तक भी नहीं पहुंच पाए हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।