Get App

Paris Olympics 2024: टूट गया मेडल का सपना! विनेश फोगाट ज्यादा वजन के चलते हुईं बाहर, अब सिल्वर भी नहीं मिलेगा

Vinesh Phogat Disqualified: भारतीय ओलिंपिक संघ ने कहा कि बड़े खेद के साथ ये बताना पड़ रहा है कि महिला कुश्ती 50 किलोग्राम कैटेगरी से विनेश फोगट की अयोग्य घोषित कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार फोगट का वजन 50 किलोग्राम गोल्ड मेडल मुकाबले के लिए तय वजन सीमा से लगभग 100 ग्राम ज्यादा निकला

अपडेटेड Aug 07, 2024 पर 12:47 PM
Story continues below Advertisement
Paris Olympics 2024: टूट गया सपना! विनेश फोगाट अयोग्या घोषित

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को ज्यादा वजन के कारण महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम से अयोग्य घोषित कर दिया गया। भारतीय ओलिंपिक संघ ने कहा कि बड़े खेद के साथ ये बताना पड़ रहा है कि महिला कुश्ती 50 किलोग्राम कैटेगरी से विनेश फोगट की अयोग्य घोषित कर दिया गया है। IOA ने कहा कि रात भर टीम की पूरी कोशिशों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम ज्यादा हो गया। इस समय दल की ओर कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय टीम आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है। मौजूदा प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करें।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार फोगट का वजन 50 किलोग्राम गोल्ड मेडल मुकाबले के लिए तय वजन सीमा से लगभग 100 ग्राम ज्यादा निकला।

अब सिल्वर मेडल भी हाथ से गया


इससे पहले Indian Express ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया था कि पहलवान का वजन स्वीकार्य सीमा से लगभग 100 ग्राम ज्यादा था, जिसके कारण उन्हें अयोग्य ठहराया जा सकता था।

प्रतियोगिता के नियमों के मुताबिक, विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को अब सिल्वर मेडल भी नहीं मिलेगा। साथ ही 50 किलोग्राम में अब एक विजेता को गोल्ड और दूसरे को ब्रॉन्ज मेडल मिलेगा।

रिपोर्ट में बताया गया कि उन्होंने मंगलवार के मुकाबलों के लिए वजन बरकरार, लेकिन नियम कहते हैं कि पहलवानों को प्रतियोगिता के दोनों दिन अपने वजन कैटेगरी के भीतर ही रहना होगा।

विनेश फोगाट ने रातभर जाग कर की एक्सरसाइज

अखबार ने बताया कि मंगलवार की रात विनेश फोगाट का वजन करीब 2 किलो ज्यादा था। वह पूरी रात सोई नहीं और वजन को कम करने और कैटेगरी के भीतर लाने के लिए सब कुछ किया। उन्होंने जॉगिंग से लेकर स्किपिंग और साइकिलिंग रातभर किया।

हालांकि, इतना कुछ करने के बाद भी बात नहीं बन पाई। सूत्रों ने बताया कि उधर भारतीय अधिकारियों ने महिला पहलवान को आखिरी 100 ग्राम कम करने का मौका देने के लिए कुछ और समय देने का अनुरोध किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

यह पहली बार नहीं है, जब फोगट को इस तरह की मुश्किल का सामना करना पड़ा। वह आमतौर पर 53 किलोग्राम की कैटेगरी में खेलती हैं, लेकिन 50 किलोग्राम उनकी कैटेगरी से कम है। ओलंपिक क्वालीफायर के दौरान भी उन्हें इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा था, जहां वह मामूली अंतर से कट में पहुंची थीं।

Shubham Sharma

Shubham Sharma

First Published: Aug 07, 2024 12:14 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।