Rishabh Pant: भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। कई बार उन्होंने मुश्किल में फंसी भारतीय टीम को जीत तक ले गए हैं। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान वह फॉर्म में नहीं थे। मेलबर्न टेस्ट में वे गलत शॉट खेलकर आउट हो गए। उस समय कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने गुस्से में उनके इस शॉट को तीन बार 'स्टुपिड' कहा। अब कई महीनों बाद ऋषभ पंत मजाक में गावस्कर की उसी कमेंट्री की नकल करते नजर आ रहे हैं।
पंत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऋषभ पंत सुनील गावस्कर की नकल करते हुए नजर आ रहे हैं। पंत ने सुनील गावस्कर की तरह तीन बार 'स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड' शब्द कहते हुए नजर आ रहे हैं।
सुनील गावस्कर ने क्या कहा था
सुनील गावस्कर ने एबीसी स्पोर्ट पर कमेंट्री के दौरान गुस्से में कहा था, "स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड! दो फील्डर मौजूद थे फिर भी आपने ऐसा शॉट खेला। पिछला शॉट भी मिस किया था और अब देखिए क्या हुआ। यह आपकी ही गलती से विकेट गया है। इसे अपना स्वाभाविक खेल मत कहिए, क्योंकि यह सही नहीं है। यह एक गलत शॉट था, जिससे टीम को नुकसान हुआ। आपको हालात को समझना चाहिए।"
खराब शॉट खेलकर आउट हुए थे पंत
बता दें मैच के दौरान जब पंत बल्लेबाजी करने आए तो भारत को किसी ऐसे बल्लेबाज की जरूरत थी, जो मैदान पर टिक कर खेले। क्योंकि टीम ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर से काफी पीछे थी। भारत ने 164/5 के स्कोर से खेलना शुरू किया। मैच में पंत और जडेजा ने मिलकर 27 रन की पॉटनरशिप की। लेकिन पंत ने जल्दबाजी में गलत शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया। स्कॉट बोलैंड की गेंद पर उन्होंने ऑफ-स्टंप लाइन की डिलीवरी को फाइन लेग की तरफ मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले के ऊपरी किनारे से लगकर सीधा थर्ड मैन पर खड़े नाथन लियोन के हाथों में चली गई।
'ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में होना चाहिए'
भारत को उस समय पंत से संभली हुई बल्लेबाजी की जरूरत थी, लेकिन उन्होंने आक्रामक खेलने का फैसला किया। उनके इस शॉट से कई लोग नाराज दिखे। लेकिन कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर इतने नाराज हो गए कि उन्होंने पंत को "स्टुपिड " कह दिया। उन्होंने यहां तक कह दिया कि विकेटकीपर-बल्लेबाज को भारतीय टीम की बजाय ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में होना चाहिए। ऋषभ पंत अभी आईपीएल 2025 की तैयारी में काफी बिजी है