ओलिंपिक में गोल्ड जीतने पर नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम में से किसे मिला ज्यादा पैसा और इनाम?

दोनों खिलाड़ियों का खेल एक, दोनों ही खिलाड़ी दक्षिण एशिया से आते हैं, दोनों ही इंटरनेशनल लेवल पर चोटी के खिलाड़ी हैं। लेकिन आज के नजर डालते हैं कि किस खिलाड़ी को गोल्ड मेडल जीतने पर कितना-कितना इनाम मिला। ट्रैक-एंड-फील्ड में गोल्ड मेडल जीत कर नदीम पहले पाकिस्तानी एथलीट बन गए हैं, तो नीरज भी ट्रैक-एंड-फीड में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट का खिताब 2020 के टोक्यो ओलिंपिक में अपने नाम कर चुके हैं

अपडेटेड Aug 14, 2024 पर 10:26 PM
Story continues below Advertisement
ओलिंपिक में गोल्ड जीतन पर नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम में से किसे मिला ज्यादा पैसा और इनाम?

पेरिस ओलिंपिक में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने वो कर दिखाया, जिसका उनके देश को 32 साल से इंतजार था। नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल जीता और पाकिस्तान में ओलिंपिक गोल्ड मेडल का दशकों से चला आ रहा सूखा खत्म किया। इस बार भारत के 'गोल्डन बॉय' कहे जाने वाले नीरज चोपड़ा दूसरे नंबर पर रहे और सीजन के अपने सबसे बेस्ट 89.45 मीटिर थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता। ट्रैक-एंड-फील्ड में गोल्ड मेडल जीत कर नदीम पहले पाकिस्तानी एथलीट बन गए हैं, तो नीरज भी ट्रैक-एंड-फीड में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट का खिताब 2020 के टोक्यो ओलिंपिक में अपने नाम कर चुके हैं। इस बार भी लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीत कर उन्होंने एक नया इतिहास रच दिया है।

दोनों खिलाड़ियों का खेल एक, दोनों ही खिलाड़ी दक्षिण एशिया से आते हैं, दोनों ही इंटरनेशनल लेवल पर चोटी के खिलाड़ी हैं। लेकिन आज के नजर डालते हैं कि किस खिलाड़ी को गोल्ड मेडल जीतने पर कितना-कितना इनाम मिला।

नीरच चोपड़ा को गोल्ड जीतने पर मिला कितना पैसा?


सबसे पहले बात करते हैं भारत के नीरज चोपड़ा की। 2020 में टोक्यो ओलिंपिक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल पर निशाना साधा था। इस जीत के बाद नीरज चोपड़ा के ऊपर दिग्गज कंपनियों और बडे बिजनेसमैन ने पैसों की बरसात कर दी थी। जबकि हरियाणा सरकार से लेकर BCCI और पंजाब सरकार ने भी उन्हें करोड़ों के कैश प्राइज देने का ऐलान किया था।

देशभर से तब नीरज चोपड़ा को करीब-करीब 13 करोड़ रुपए का नकद इनाम, एक SUV और कई दूसरे गिफ्ट मिले थे।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा हमेशा भारतीय एथलीटों की सराहना करते रहे हैं। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद नीरज को एक पर्सनलाइज्ड XUV 700 गिफ्ट की थी। हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नीरज चोपड़ा को कम कीमत पर एक प्लॉट के साथ 6 करोड़ रुपए का नकद इनाम दिया।

कैश प्राइज और फ्लाइट में फ्री यात्रा

नीरज को पंचकुला में एथलेटिक्स सेंटर फॉर एक्सीलेंस को लीड करने का ऑफर भी दिया गया।

पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी नीरज को 2 करोड़ रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। एजुकेशन प्लेटफॉर्म BYJU ने नीरज को उनकी उपलब्धियों के लिए 2 करोड़ का इनाम देने की घोषणा की थी।

BCCI, CSK और मणिपुर सरकार ने नीरज को 1-1 करोड़ रुपए दिए, जबकि भारत की लीडिंग एयरलाइनों में से एक IndiGo ने एक साल के लिए अनलिमिटेड फ्री यात्रा का ऑफर दिया। इंडिगो के साथ, Go First, जिसे पहले Go Air के नाम से जाना जाता था, उसने भी भारतीय एथलीट के लिए पांच साल तक फ्री यात्रा की घोषणा की थी।

इसके अलावा ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय अभिनव बिंद्रा ने नीरज की ऐतिहासिक उपलब्धि पर उन्हें एक प्यारा सा Puppy भी गिफ्ट किया।

अरशद नदीम को मिला कितना पैसा?

अब आते हैं पाकिस्तान के अरशद नदीम पर और जानते हैं कि 2024 पेरिस अलिंपिक में गोल्ड जीतने पर उन्हें उनके देश से क्या कुछ मिला? पंजाब के खानेवाल के ग्रामीण इलाके से आने वाले, नदीम के पास ट्रेनिंग और प्रतियोगिता के लिए विदेश तक जाना का पैसा नहीं था।

शुरुआती दिनों में उनके दोस्त और रिश्ते दारों ने पैसा इकट्ठा कर के उन्हें विदेश में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए भेजा था, लेकिन अब नदीम पाकिस्तान के स्टार हैं और उन पर पैसों की बरसात हो रही है। इतना ही नहीं उन्हें तो तोहफे में भैंस तक मिली है।

10 करोड़ कैश और एक भैंस

जीत के तुरंत बाद, नदीम को पाकिस्तान पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज से 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपए का नकद इनाम मिला। इसके अलावा, कराची के मेयर मुर्तजा वहाब ने पांच करोड़ पाकिस्तानी रुपए के इनाम की घोषणा की, और पंजाब के गवर्नर सरदार सलीम हैदर खान ने 20 लाख रुपए की पेशकश की।

इसके अलावा अलग-अलग सोर्स से भी इनाम मिला, जिसमें लोकप्रिय पाकिस्तानी गायक अली जफर की ओर से 10 लाख रुपए के तोहफे और क्रिकेटर अहमद शहजाद की ओर से उनके फाउंडेशन के जरिए दी गई इतनी ही रकम शामिल है।

नदीम की सफलता ने न केवल उन्हें कैश प्राइज दिलाएस बल्कि एक राष्ट्रीय पहचान भी दिलाई। कराची के मेयर मुर्तजा वहाब ने नदीम के नाम पर कराची में एक स्पोर्ट्स एकेडमी बनाने की घोषणा भी की।

PAK-92.97  नंबर वाली कार

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, उन्हें एक स्पेशल नंबर प्लेट- PAK-92.97 के साथ एक होंडा सिविक कार भी उपहार में दी गई। नदीम को भले ही खूब पैसा और गिफ्ट मिल रहे हों, लेकिन उनके ससुर ने जो उन्हें तोहफा दिया, वो सबसे अनोखा और अलग है। नदीम के ससुर ने उन्हें एक 'भैंस' देने का फैसला किया है।

मुहम्मद नवाज ने रविवार को नदीम के गांव में स्थानीय मीडिया को बताया कि उनके गांव में भैंस तोहफे में देना "बहुत कीमती" और "सम्मानजनक" माना जाता है।

इन पिछले कुछ सालों में, नरीज चोपड़ा को भारत सरकार और कॉरपोरेट्स से खूब सपोर्ट मिला है, जिससे उनकी नेट वर्थ करीब ₹37 करोड़ हो गई है। वहीं रिपोर्ट से पता चला कि नदीम की कुल संपत्ति 1 करोड़ रुपए से भी कम थी, लेकिन ओलिंपिक में गोल्ड जीतने के बाद उनके दिन भी बदल रहे हैं।

Shubham Sharma

Shubham Sharma

First Published: Aug 14, 2024 4:31 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।