बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत के मामले में AIIMS ने CBI को रिपोर्ट सौंप दी है। CBI के अनुरोध पर डॉक्टर सुधीर गुप्ता (Dr Sudhir Gupta) की अध्यक्षता में एक पैनल का गठन किया गया था, जिसने सुशांत की ऑटोप्सी और विसरा रिपोर्ट की जांच की। CBI अब AIIMS की रिपोर्ट का विश्लेषण करने में भी जुट गई है। CBI अन्य मौजूद साक्ष्यों के साथ यह निष्कर्ष निकालेगी कि सुशांत की हत्या हुई थी या उन्होंने आत्महत्या की।

एम्स के फॉरेंसिक मेडिकल बोर्ड (Forensic Medical Board) के चेयरमैन सुधीर गुप्ता ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में AIIMS और CBI की सहमति है लेकिन और विचार-विमर्श की जरूरत है। तार्किक कानूनी निष्कर्ष के लिए कुछ कानूनी पहलुओं पर गौर करने की जरूरत है। हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के फैमिली के वकील विकास सिंह ने कहा था कि सुशांत के मामले हो रही जांच से खुश नहीं हैं। उनका कहना था कि आखिर ये मामला किस दिशा में जा रहा है और पूरा ध्यान ड्रग्स मामले की ओर लगाया जा रहा है। मुंबई पुलिस की तरह NCB सितारों की फैशन परेड करा रही है। 

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। पुलिस का कहना था कि यह आत्महत्या है लेकिन इस तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं कि ये हत्या हो सकती है। CBI जो कि सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी बाद मामले की जांच कर रही है, उसका कहना है कि वह सभी एंगल को देख रही है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।