Sushantsingh Case: उप मुख्यमंत्री के बेटे पार्थ पवार ने गृहमंत्री से की CBI जांच की मांग

पार्थ ने कहा है कि उन्हें बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों से ई-मेल, फोन और मैसेज आ रहे हैं। उनसे इस मामले में मध्यस्थता करने की प्रार्थना की जा रही है।

अपडेटेड Jul 28, 2020 पर 10:09 AM
Story continues below Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)ने आत्महत्या की है ये आज तक लोग मानने को तैयार नहीं हो पा रहे हैं। पूरे देश में सुशांत के फैंस का मानना है कि उनके जैसा अदाकार आत्महत्या नहीं कर सकती है। देश भर में उनकी मौत को लेकर सीबीआई जांच की मांग उठ रही है। अब महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) के पुत्र पार्थ पवार (Parth Pawar) ने भी सुशांत केस में सीबीआई जांच की मांग की है। पार्थ ने महाराष्ट्र का गृहमंत्री अनिल देशमुख (Home minister Anil Deshmukh)से मुलाकात करके उनसे इस मामले पर सीबीआई जांच की मांग की है।

पार्थ ने गृहमंत्री अनिल देशमुख को इस संबंध में एक निवेदन दिया है। उसमें कहा गया है कि सुशांत की आत्महत्या से पूरा देश हिल गया था। सुशांत का इस तरह आत्महत्या करना अपने सपने को पूरा करने के लिए देश भर से मुंबई आनेवालों के सपनों, इच्छाओं और महत्वाकांक्षाओं की भी मृत्यू है।

महाराष्ट्र टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक पार्थ ने कहा है कि उन्हें बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों से ई-मेल, फोन और मैसेज आ रहे हैं। उनसे इस मामले में मध्यस्थता करने की प्रार्थना की जा रही है। इस मामले की गहन और निष्पक्ष जांच किये जाने की सबकी मांग है और मैं भी इससे सहमत हूं। इसलिए पार्थ ने गृहमंत्री से निवेदन किया है कि वे जनता की भावना का सम्मान करते हुए इस केस की सीबीआई जांच करवाएं।

इस मौके पर पार्थ ने ये स्पष्ट किया है कि उनका मुंबई पुलिस पर पूरा विश्वास है। लेकिन इस मामले की सीबीआई जांच न्यायोचित साबित होगी। राज्य का गृह विभाग इस मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता पर शीघ्र निर्णय लेगी ऐसा पार्थ ने विश्वास व्यक्त किया है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 27, 2020 7:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।