Anantnag: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने बनाया श्रमिक को निशाना, गोली मारकर की हत्या, 10 दिन में दूसरा मामला

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने बिहार के एक श्रमिक की गोली मारकर हत्या कर दी उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने बिजबेहरा इलाके के जबलीपोरा में राजा शाह पर नजदीक से गोलीबारी की

अपडेटेड Apr 17, 2024 पर 10:45 PM
Story continues below Advertisement
आतंकियों ने शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी।

Anantnag News: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों का खौफ देखने को मिला है। अब जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने बिहार के एक श्रमिक को अपना निशाना बनाया है और उसे गोली मार दी। आतंकियों ने इस घटना को अनंतनाग जिले में अंजाम दिया। इसकी जानकारी अधिकारियों के जरिए दी गई है।

गोलीबारी

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने बिहार के एक श्रमिक की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने बिजबेहरा इलाके के जबलीपोरा में राजा शाह पर नजदीक से गोलीबारी की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।


दूसरी घटना

हालांकि अस्पताल में उसकी जान को बचाया नहीं जा सका और उसने वहां दम तोड़ दिया। घटना अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में हुई है जहां 7 मई को लोकसभा के तीसरे चरण में मतदान होना है। पिछले 10 दिनों में यह दूसरा मामला है। हमले में आतंकियों ने बिहार निवासी राजू शाह पर गोलियां चला दीं। इससे पहले 8 अप्रैल को दिल्ली के एक प्रवासी टैक्सी चालक पर हरपोरा शोपियां में हमला किया गया था। वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।

इलाके की घेराबंदी

ताजा घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। यह हमला देश में चुनाव होने से कुछ दिन पहले हुआ है। बीजेपी की जम्मू-कश्मीर इकाई के एक प्रवक्ता ने हमले को विरोधियों की हताशा करार दिया और कहा कि ये कृत्य किसी भी तरह से कश्मीर में चुनाव बहिष्कार की राजनीति को पुनर्जीवित नहीं करेंगे। बीजेपी प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने एक बयान में कहा, "पुलिस से इस निर्दोष व्यक्ति के हत्यारों का पता लगाने और उन्हें कड़ी सजा देने का आग्रह करता हूं।"

वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने मजदूर की मौत की खबर पर शोक व्यक्त किया है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 17, 2024 10:44 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।