बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने कोरोना का नया वैरिएंट मिलने के कारण अधिक सतर्कता बरतने का निर्णय लिया है। इसके लिए इंग्लैंड, यूरोप, मध्य पूर्व, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्स्वाना, चीन, मॉरीशष, न्यूजीलैंड, जिंबावे जैसे देशों के मुंबई हवाईअड्डे पर आने वाले यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट बंधनकारी करने का फैसला बीएमसी ने किया है। इस नये नियम को को कल यानी शुक्रवार से लागू किया जायेगा।
कोरोना का नया वैरिएंट तेजी से पैर पसार रहा है इसलिए केंद्र सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के संबंध में नई गाइडलाइंस जारी की है जिसके अनुसार मुंबई में आने वाले यात्रियों के लिए नई नियमावली घोषित की गई है।
बीएमसी की गाइडलाइंस के अनुसार 65 साल से अधिक आयु के व्यक्ति और जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली है उनके लिए भी आरटीपीसीआर टेस्ट बंधनकारी किया गया है।
नये नियमों के मुताबिक यूरोप और मिडिल ईस्ट के अलावा दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, और जिंबावे आदि देशों से आने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर टेस्ट कराना होगा। इतना ही नहीं ये टेस्ट उन्हें अपने खर्चे से कराना होगा जिसके लिए उन्हें 600 रुपये चुकाने होंगे।