भारतीय रेल मंत्रालय ने एक सर्वे किया था। जिसका नाम स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत 2019 रखा गया। इस सर्वे के तहत कौन सा रेलवे स्टेशन कितना साप सुथरा है उसे रैंक दी गई है। इसमें कई तरह के मापदंड़ों को आधार बनाया गया है। स्टेशन के अधिकारियों और यात्रियों द्वारा सफाई के प्रति किए प्रयास के चलते स्टेशनों में काफी सफाई देखी गई है। इसमें जयपुर को नं.1 घोषित किया गया है। इस लिस्ट में टॉप 10 में राजस्थान के 7 रेलवे स्टेशन शामिल हैं। जिन्होंने साल 2019 के टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है।

जानिए टॉप 10 में किस रेलवे स्टेशन को मिला कौन सा नंबर 

 
1 - स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत’ अभियान के तहत देश के रेलवे स्टेशनों पर साफ-सफाई को लेकर हुए एक सर्वे में राजस्थान का जयपुर टॉप पर रहा है। यह नॉर्थ वेस्टर्न जोन में आता है।

2- इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर राजस्थान का ही जोधपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन है। ये भी नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे जोन में आता है।

3 - रेलवे के स्वच्छता सर्वेक्षण की टॉप 10 लिस्ट में तीसरे नंबर पर राजस्थान का दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन है। ये भी नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे जोन में आता है।

4 - इस लिस्ट में जम्मू-कश्मीर का जम्मू तवी रेलवे स्टेशन चौथे नंबर पर है। यह नॉर्थन रेलवे जोन में आता है।

5 - गांधी नगर जयपुर रेलवे स्टेशन को पांचवें नंबर पर जगह मिली है। यह नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे जोन में आता है।

6 - छठे नंबर में राजस्थान का सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन आता है। यह नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे जोन में आता है।

7 - आंध्र प्रदेश का विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन इस लिस्ट में सातवें स्थान पर रहा है। यह साउथ सेंट्रल रेलवे जोन में आता है। विजयवाड़ा इस लिस्ट में शामिल दक्षिण भारत का एक मात्र रेलवे स्टेशन है।

8 - आठवें नंबर पर राजस्थान के उदयपुर सिटी ने जगह बनाई है। यह नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे जोन में आता है।

9 - स्वच्छता के मामले में सबसे बेहतर स्टेशनों में राजस्थान के अजमेर रेलवे स्टेशन नौवां स्थान हासिल हुआ है। पिछले साल अजमेर रेलवे स्टेशन इस लिस्ट में 18 वें स्थान पर था। यह नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे जोन में आता है।

10- दसवें नंबर में उत्तराखंड के हरिद्वार जंक्शन रेलवे स्टेशन को जगह मिली है। यह नॉर्थ रेलवे जोन में आता है। हरिद्वार को देव भूमि कहा जाता है। यानी जहां देवताओं का वास हो। 

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।