Anant-Radhika के प्री वेडिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे Rihanna-अरिजीत सिंह, सामने आई सेलेब्स की लिस्ट
Anant Ambani And Radhika Merchant pre wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग फंक्शंस का हर तरफ बज्ज बन हुआ है। उनके इवेंट में शामिल होने वाले गेस्ट से लेकर परफॉर्म करने वाले सेलेब्स की लिस्ट भी सामने आई है। अरिजीत सिंह और Rihanna के अलावा दिलजीत दोसांझ भी अंबानी परिवार के समारोह में परफॉर्म करेंगे।
Anant Ambani और Radhika Merchant के प्री-वेडिंग इवेंट में अरिजीत सिंह और Rihanna करेंगे परफॉर्म
Anant Ambani And Radhika Merchant pre wedding: जामनगर में खूब धूम-धड़ाके के साथ मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन हो रहे हैं। अनंत अंबानी की शादी Encore Healthcare Pvt Ltd के CEO वीरेन मर्चेंट की छोटी बेटी राधिका मर्चेंट से हो रही है। दोनों के प्री-वेडिंग के समारोह (Pre-Wedding ceremony) में परिवार के अलावा बिजनेस, संगीत, बॉलीवुड, राजनीति की कई दिग्गज हस्तियां शिरकत करेंगे।म्यूजिक, डांस, कार्निवाल और कई तरह की सरप्राइज परफॉर्मेंसेस इस इवेंट में गेस्ट के लिए प्रस्तुत की जाएंगी।
जानिए अंबानी परिवार के समारोह से जुड़ी डिटेल्स
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बॉलीवुड के लीड सिंगर अरिजीत सिंह और दुनियाभर में फेमस पॉप सिंगर Rihanna परफॉर्म करेंगी। अजय-अतुल और दिलजीत दोसांझ की पावरपैक परफॉर्मेंसेस से भी इवेंट पर चार चांद लग जाएंगे। लोगों के लिए एंटरटेनमेंट का डोज डबल होने वाला है। साथ ही American Illusionist Illusionist David Blaine भी अपने करतबों से सबको हैरत में डालेंगे। इस इवेंट में स्पिरिचुअल लीडर सद्गुरु भी शामिल होने वाले हैं। प्रीवेडिंग समारोह में शामिल होने वाले गेस्ट की लिस्ट भी सामने आई है। ग्लोबल लीडर्स, बॉलीवुड, दिग्गज बिजनेसमैन्स के साथ ही खिलाड़ियों का भी जामनगर में तांता लगने वाला है।
ग्लोबल लीडर्स इवेंट में करेंगे शिरकत-
डॉ. सुल्तानअलजाबेर, CEO & MD, ADNOC
यासिरअलरुमय्यान, चेयरपर्सन, Saudi Aramco
मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी, पीएम, कतर
कार्ल बिल्ड्ट, स्वीडन के पूर्व प्रधानमंत्री
जॉनचैम्बर्स, सीईओ, JC2 Ventures
बॉब डुडले, पूर्व सीईओ, bp
क्रिस्टोफरएलियास, अध्यक्ष, Global Development, BMGF
जॉन एल्कैन, कार्यकारी अध्यक्ष, Exor
एरी एमानुएल, सीईओ, Endeavor
लैरी फ़िंक, अध्यक्ष और सीईओ, BlackRock
ब्रूसफ्लैट, सीईओ, Brookfield Asset Management
बिल गेट्स, सह-अध्यक्ष, बोर्ड सदस्य, BMGF
स्टीफन हार्पर, कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री
रिचर्डहिल्टन, अध्यक्ष, Hilton & Hyland
अजीतजैन, उपाध्यक्ष, Berkshire Hathway
आर्चीकेसविक, बोर्डसदस्य, Mandarin Oriental
डॉ. रिचर्ड क्लॉसनर, वैज्ञानिक
इवांका ट्रम्प, POTUS की पूर्व सलाहकार
जोशुआकुशनर, संस्थापक, Thrive Capital
बर्नार्ड लूनी, पूर्व सीईओ, bp
यूरी मिलनर, उद्यमी, वैज्ञानिक
अजीत मोहन, अध्यक्ष - एशिया प्रशांत, Snap Inc
जेम्स मर्डोक, संस्थापक और सीईओ, Lupa Systems
शांतनु नारायण, सीईओ, Adobe
अमीन एच नासिर, अध्यक्ष और सीईओ, Aramco
विविनेवो, संस्थापक, NV Investments
नितिन नोहरिया, पूर्व डीन, हार्वर्ड बिजनेस स्कूल
जेवियरओलिवन, COO, Meta
भूटान के राजा और रानी
पूर्ण सग्गुरती, उपाध्यक्ष, Bank of America
राष्ट्रपति जॉर्ज क्विरोगा, बोलीविया के पूर्व राष्ट्रपति
मिशेलरिटर, Founder & CEO, Steel Perlot
केविन रुड, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री
एरिकश्मिट, संस्थापक, Schmidt Futures
क्लॉसश्वाब, अध्यक्ष, World Economic Forum
रामश्रीराम, Founding & Managing Partner, Sherpalo
ज्यूरसोला, सीईओ, Sanmina Corp
मार्कटकर, ग्रुपचेयरमैन, HSBC Holdings Plc
मार्क जुकरबर्ग, CEO, Meta
फरीद जकारिया, पत्रकार
खलदूनअलमुबारक, CEO & MD, Mubadala
सुंदरपिचाई, CEO, Alphabet
लिनफॉरेस्टरडीरोथ्सचाइल्ड, CEO, E.L. Rothschild
मार्कस वालेनबर्ग, पूर्व अध्यक्ष और सीईओ, InvestorAB
बॉबइगर, सीईओ, The Walt Disney
टेडपिक, सीईओ, Morgan Stanley
बिलफोर्ड, अध्यक्षएवंसीईओ, General Atlantic
मार्ककार्नी, अध्यक्ष, Brookfield Asset Management
स्टीफन श्वार्ज़मैन, संस्थापक, Blackstone Group
ब्रायन थॉमस मोयनिहान, अध्यक्ष, Bank of America
कार्लोस स्लिम, Investor
जेली, कार्यकारीअध्यक्ष, Samsung Electronics
रेमंडडैलियो, Founder, Bridgewater Associates
भारत के बिजनेस जगत के दिग्गज जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग में लेने जा रहे हैं हिस्सा, देखिए लिस्ट-
एन चंद्रा
कुमार मंगलम बिड़ला और परिवार जिसमें अनन्या और आर्यमन शामिल हैं
गौतम अडानी और परिवार
गोदरेज फैमिली
नंदन नीलेकणि
संजीव गोयनका
रिशद प्रेमजी
उदय कोटक
अदार पूनावाला
सुनील मित्तल
पवन मुंजाल
रोशनी नादर
निखिल कामथ
रोनी स्क्रूवाला
दिलीप संघवी
खेल और फिल्म जगत की हस्तियां अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग में होंगी शामिल
इसके अलावा बॉलीवुड से बच्चन परिवार और कई दिग्गज एक्टर्स को परिवार सहित आमंत्रित किया गया है। वहीं खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, धोनी और रोहित शर्मा के साथ दूसरे खिलाड़ियों का नाम भी है। लिस्ट में अनुष्का और विराट का नाम नहीं है। क्रिकेटर विराट कोहली इन दिनों अपने बेटे के जन्म को लेकर उत्साहित हैं।