Credit Cards

पार्किंग में कारों की भिड़ंत पर कहा-सुनी, Beyond Meat के COO पुलिस की हिरासत में लेकिन एक दिन बाद बाहर

बियांड मीट के सीओओ डग रैम्से ने फोर्ड को टक्कर मारने पर कहा-सुनी के दौरान सामने वाली कार के ड्राइवर को नाक पर काट लिया। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया लेकिन एक दिन बाद वह छूट गए

अपडेटेड Sep 20, 2022 पर 12:43 PM
Story continues below Advertisement
टाइसन फूड्स (Tyson Foods) में तीन दशकों के लंबे कैरियर के बाद रैम्से दिसंबर 2021 में बियांड मीट के सीओओ बनाए गए थे। (Image: https://sheriff.washingtoncountyar.gov)

वेगन मीट (Vegan Meat) बेचने वाली कंपनी बियांड मीट (Beyond Meat) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) डग रैम्से (Doug Ramsey) को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया। हालांकि एक दिन बाद उन्हें छोड़ दिया गया। मामला यह है कि रैम्से ने एक शख्स से कहा-सुनी के दौरान उसकी नाक पर काट लिया था। इसे लेकर रैम्से को जेल की हवा खानी पड़ी।

रैम्से को शनिवार को पुलिस हिरासत में लिया गया था और अगले ही दिन रविवार को उन्हें छोड़ दिया गया। यह मामला अमेरिका के अरकांसस राज्य से जुड़ा हुआ है। स्थानीय टेलीविजन स्टेशन KNWA के मुताबिक 53 वर्षीय रैम्से को अरकांसस में एक पार्किंग गैराज में कहा-सुनी के दौरान नाक के टिप पर काटने की वजह से हिरासत में लिया गया था।

शशि थरूर लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव, सोनिया गांधी से मिली मंजूरी: रिपोर्ट


ऐसे शुरू हुआ मामला

जानकारी के मुताबिक बियांड मीट के सीओओ गैराज से अपनी फोर्ड ब्रोंको निकाल रहे थे। इसी दौरान इसकी भिड़ंत एक सुबारू (Subaru) कार से हो गई। इसके बाद रैम्से अपनी फोर्ड से निकले और सुबारू की बैक विंडशील्ड पर मुक्का मारा। सुबारू के ड्राइवर के मुताबिक जब वह बाहर निकला तो रैम्से ने उसे अपने पास खींच लिया और उसे मुक्का मारना शुरू कर दिया। स्थानीय टेलीविजन स्टेशन की रिपोर्ट के मुताबिक रैम्से ने सुबारू के ड्राइवर की नाक पर काट लिया जिससे नाक की टिप पर घाव हो गया।

महान वैज्ञानिक सी.वी रमन ने नोबल पुरस्कार के पैसों से क्यों खरीदे थे 300 हीरे

इस मामले में एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि जब वह वहां पहुंची तो उसने दोनों के चेहरे पर खून पाया। सुबारू के ड्राइवर और मौके पर मौजूद अन्य लोगों का कहना है कि रैम्से ने सुबारू के ड्राइवर को जान से मारने की धमकी दी है। दोनों कारों में सवार अन्य लोगों ने किसी तरह रैम्से और सुबारू के ड्राइवर को अलग किया जिससे मामला और नहीं बिगड़ा।

कंपनी ने टिप्पणी से किया इनकार

यह घटना अरकांसस यूनिवर्सिटी के पीछे स्थित रेजरबैक स्टेडियम (Razorback Stadium) के नजदीक पार्किंग गैरेज में हुई है लेकिन कैंपस पुलिस ने जांच के चलते मामले पर कुछ भी कहने से इनकार किया है। वहीं इस मामले में रैम्से की कंपनी ने भी कुछ कहने से इनकार कर दिया है। टाइसन फूड्स (Tyson Foods) में तीन दशकों के लंबे कैरियर के बाद रैम्से दिसंबर 2021 में बियांड मीट के सीओओ बनाए गए थे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।