Credit Cards

New Year के जश्न में ग्रेटर नोएडा में जमकर छलके जाम, एक रात में 14 करोड़ की शराब पी गए लोग

New Year 2025: देश भर को लोगों ने नए साल का स्वागत बड़े धूमधाम से किया। ग्रेटर नोएडा में नए साल की पूर्व संध्या पर लोगों ने 14 करोड़ रुपये की शराब का सेवन किया, जो पिछले साल के 11 करोड़ रुपये के आंकड़े से कही ज्यादा है। पब-रेस्तरां से लेकर हाउस पार्टियों तक हर जगह जश्न के दौरान लोगों ने जमकर जाम छलकाए और नए साल का जश्न मनाया

अपडेटेड Jan 02, 2025 पर 1:19 PM
Story continues below Advertisement
New Year के मौके में नोयडा में 24 घंटे में 14 करोड़ रुपये की शराब बिक्री हुई है

देश भर में नए साल का जश्न काफी धूमधाम से मनाया गया। सभी लोगों ने नए साल का स्वागत अलग-अलग अंदाज में किया। इस दौरान पब, हाउस पार्टी से लेकर रेस्तरां तक कई तरह के आयोजन हुए थे। 31 दिसंबर की शाम से लेकर नए साल के पहले दिन तक शराब की खपत भी काफी मात्रा में हुई। नए साल की पूर्व संध्या पर ग्रेटर नोएडा के लोगों ने करीब 14 करोड़ रुपये की शराब का सेवन किया जिसमें सबसे ज्यादा मांग देसी शराब की रही। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा है।

ग्रेटर नोएडा में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान लोगों ने जमकर जाम छलकाए। नोयडा में इस बार 31 दिसंबर को लोगों ने जमकर शराब खरीदी। शराब बिक्री से आबकारी विभाग को लगभग 14 करोड़ रुपये की राजस्व हुआ है। यह सभी आकड़ा 31 दिसंबर का है। बता दें वर्ष 2023 में 31 दिसंबर को यह आंकड़ा 11 करोड़ रुपये था।

सबसे ज्यादा कौन सी शराब ज्यादा खरीदी गई


जिला आबकारी अधिकारी सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि नए साल के मौके में नोयडा में 24 घंटे में 14 करोड़ रुपये की शराब बिक्री हुई है। इसमें 1.17 लाख लीटर अंग्रेजी शराब, 1.40 लाख लीटर देसी शराब और 82 हजार लीटर बियर की बिक्री हुई। आबकारी विभाग ने 31 दिसंबर को 24 घंटे में शराब पार्टी के लिए 125 अस्थाई बार लाइसेंस जारी किए। इससे विभाग को करीब 13.75 लाख रुपये की आमदनी हुई । सबसे ज्यादा राजस्व अंग्रेजी शराब से प्राप्त हुआ है। वहीं सर्दी के वजह सो लोगों ने बीयर को कम खरीदा।

इतने लोगों पर पुलिस ने की कार्रवाई

नए साल के जश्न के बीच शहर में कई लोगों ने नियमों की अनदेखी की। पुलिस ने तीनों जोन में कानून तोड़ने वाले 9,630 लोगों पर कार्रवाई की। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 339 लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए। सार्वजनिक स्थानों और सड़कों के किनारे खड़े होकर शराब पीने वाले 653 लोगों का चालान किया गया। मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) के तहत 8,610 वाहनों का चालान किया गया, जबकि 28 वाहनों को सीज कर दिया गया। जश्न के दौरान कई लोग शराब के नशे में सड़कों पर गाड़ी चलाते हुए भी पकड़े गए।

Chinmoy Krishna Das Bail: बांग्लादेश की अदालत से हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास को झटका, जमानत याचिका हुई खारिज

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।