Credit Cards

Chatori Rajani : कौन हैं चटोरी रजनी, जिनके 16 साल के बेटे ने दुनिया को कहा अलविदा, एक झटके में उजड़ा हंसता-खेलता परिवार

Food Blogger Chatori Rajani : मशहूर फूड ब्लॉगर चटोरी रजनी उर्फ रजनी जैन के 16 साल के बेटे तरण जैन का एक रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया है। रजनी के सोशल मीडिया हैंडल पर इसके बारे में जानकारी दी गई। बता दें कि रजनी जैन हमेशा अपने कुकिंग वीडियो को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती थीं, वहीं अब उनके बेटे की निधन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है

अपडेटेड Feb 20, 2025 पर 6:34 PM
Story continues below Advertisement
मशहूर फूड ब्लॉगर चटोरी रजनी उर्फ रजनी जैन के 16 साल के बेटे तरण जैन का एक रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया है।

Food Blogger Chatori Rajani : देश की मशहूर फूड ब्लॉगर रजनी जैन उर्फ चटोरी रजनी के सिर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके 16 साल के बेटे तरण जैन का 17 फरवरी को रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया है। मंगलवार को रजनी जैन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर खुलासा किया कि उनके बेटे की सड़क दुर्घटना में दुखद मौत हो गई। बता दें कि रजनी जैन हमेशा अपने कुकिंग वीडियो को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती थीं, आज उनके बेटे की निधन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

खुद दी ये जानकारी

बता दें कि 18 फरवरी को चटोरी रजनी के सोशल मीडिया हैंडल पर उनके बेटे तरण जैन के गुजर जाने का एक पोस्ट शेयर किया गया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने 16 साल के बेटे तरण की फोटो शेयर की और बताया कि उनका एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है। रजनी जैन और उनके पति संगीत जैन ने चटोरी रजनी इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए एक बयान में कहा, 'बहुत दुखी मन से हम यह असहनीय समाचार शेयर कर रहे हैं कि हमारे प्यारे बेटे तरण जैन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है।' जानकारी के मुताबिक तरण ट्यूशन से लौट रहे थे और तभी एक हादसा हो गया। रजनी के फैंस पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट्स कर रहे हैं और इस कठिन समय में उन्हें मजबूत रहने की सलाह दे रहे हैं।

चटोरी रजनी कौन हैं?

रजनी एक लोकप्रिय फ़ूड ब्लॉगर हैं, जो इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपनी कुकिंग के लिए जानी जाती हैं। उनकी सीरीज़, "आज मेरे हसबैंड के लंच बॉक्स में क्या है?" दर्शकों द्वारा काफ़ी पसंद की गई। चटोरी रजनी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 600,000 से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हैं। वहीं, यूट्यूब पर उनके 3.7 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फेमस होने के साथ-साथ राजनी ने फूड वॉरियर, शेरोज और गोल्डन अचीवर्स जैसे कई खिताब भी जीते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।