Food Blogger Chatori Rajani : देश की मशहूर फूड ब्लॉगर रजनी जैन उर्फ चटोरी रजनी के सिर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके 16 साल के बेटे तरण जैन का 17 फरवरी को रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया है। मंगलवार को रजनी जैन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर खुलासा किया कि उनके बेटे की सड़क दुर्घटना में दुखद मौत हो गई। बता दें कि रजनी जैन हमेशा अपने कुकिंग वीडियो को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती थीं, आज उनके बेटे की निधन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बता दें कि 18 फरवरी को चटोरी रजनी के सोशल मीडिया हैंडल पर उनके बेटे तरण जैन के गुजर जाने का एक पोस्ट शेयर किया गया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने 16 साल के बेटे तरण की फोटो शेयर की और बताया कि उनका एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है। रजनी जैन और उनके पति संगीत जैन ने चटोरी रजनी इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए एक बयान में कहा, 'बहुत दुखी मन से हम यह असहनीय समाचार शेयर कर रहे हैं कि हमारे प्यारे बेटे तरण जैन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है।' जानकारी के मुताबिक तरण ट्यूशन से लौट रहे थे और तभी एक हादसा हो गया। रजनी के फैंस पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट्स कर रहे हैं और इस कठिन समय में उन्हें मजबूत रहने की सलाह दे रहे हैं।
रजनी एक लोकप्रिय फ़ूड ब्लॉगर हैं, जो इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपनी कुकिंग के लिए जानी जाती हैं। उनकी सीरीज़, "आज मेरे हसबैंड के लंच बॉक्स में क्या है?" दर्शकों द्वारा काफ़ी पसंद की गई। चटोरी रजनी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 600,000 से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हैं। वहीं, यूट्यूब पर उनके 3.7 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फेमस होने के साथ-साथ राजनी ने फूड वॉरियर, शेरोज और गोल्डन अचीवर्स जैसे कई खिताब भी जीते हैं।