Farmers Group के नए CEO ने कंपनी की काफी समय से चली आ रही रिमोट वर्क पॉलिसी को खत्म कर दिया है। सीईओ के इस फैसले के बाद से सभी कर्मचारी विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं। US बेस्ड इंश्योरेंस कंपनी ने पिछले साल ही अपने स्टाफ को ये निर्देश दिए थे कि वो कहीं से भी काम कर सकते हैं। इस अनाउंसमेंट के बाद कई कर्मचारियों ने अपना लाइफस्टाइल पूरी तरह से बदल दिया। कुछ ने कार बेच दी तो कुछ ने शहर ही बदल डाला।
2000 कर्मचारियों ने किया विरोध
कंपनी के नए सीईओ Raul Vargas ने पिछले ही महीने अनाउंस किया कि कुछ लोगों को हफ्ते में तीन दिन ऑफिस आकर काम करना होगा। इस अनाउंसमेंट के बाद स्टाफ काफी भड़क गया और कंपनी के खिलाफ कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर काफी कुछ लिखा। लगभग 2000 से भी ज्यादा टिप्पणियां कंपनी के खिलाफ की गईं। कुछ कर्मचारियों ने कंपनी छोड़ने की धमकी दी तो कुछ ने यूनियन बनाने का दावा किया।
कर्मचारियों को 3 दिन आना होगा ऑफिस