Credit Cards

Video: लड़की का पर्स चोरी करना चोर को पड़ गया भारी, वीडियो देख लोग हुए हैरान

Video Viral: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में, एक चोर ने लड़की का पर्स छीनने की कोशिश की, लेकिन लड़की ने अपनी चालाकी से उसे ऐसा छकाया कि चोर को हार मानकर भागना पड़ा। लड़की ने पर्स सड़क पर फेंक दिया और चोर के पर्स उठाने के दौरान उसकी बाइक स्टार्ट कर दी। यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

अपडेटेड Nov 26, 2024 पर 3:47 PM
Story continues below Advertisement
चोर को चोरी करना पड़ा भारी।(image source: instagram)

सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी-कभी ये वीडियो सुर्खियों में आ जाते हैं। कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिनमें चोर को भी चोरी करना भारी पड़ गया। लोगों ने चोर की नानी याद दिला दी है। ऐसी हालत में चोर को अपना सामान ही गंवाना पड़ जाता है। ऐसे ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिय में खूब वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आप रह जाएंगे। वीडियो में एक लड़की ने चोर का  ऐसा सामना किया कि उसे भी हमेशा के लिए याद रहेगा। चोर लड़की पर्स लूटने के फिराक में था। लेकिन यह पर्स चोर के पहुंचता कि उसके पहले ही लड़की ने चोर के साथ खेल कर दिया।

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जैसे ही चोर बैग की ओर बढ़ता है, लड़की बैग सड़क पर फेंक देती है। चोर बैग उठाने के लिए जाता है, और इस बीच लड़की उसकी बाइक पर बैठकर उसे स्टार्ट कर देती है। आखिरकार चोर को हार मानकर वहां से भागना पड़ता है। यह वीडियो लोगों को खूब गुदगुदा रहा है और लड़की की समझदारी की तारीफ हो रही है।

लड़की ने दिखाई होशियारी


वीडियो में दिखाया गया है कि एक चोर बाइक से एक लड़की के पास आता है। उसके पर्स को छीनने की कोशिश करता है। लेकिन लड़की को तुरंत पता चल जाता है। जैसे ही चोर उसके पर्स की तरफ बढ़ता है, लड़की चालाकी से अपना पर्स सड़क पर फेंक देती है। चोर जब पर्स उठाने जाता है, तभी लड़की उसकी बाइक पर बैठकर उसे स्टार्ट करने लगती है। यह देख चोर अपनी बाइक की ओर दौड़ता है और फिर उसे बचाने जाता है। तभी लड़की वापस अपने पर्स को उठा लेती है। इसके बाद चोर वापस उस लड़की के पर्स की ओर लपकता है, तभी लड़की फिर से उसकी बाइक पर जा कर बैठ जाती है। ऐसे ही यह सिलसिला कुछ देर तक चलते रहता है। चोर अपनी बाइक बचाने के लिए उसके पीछे दौड़ता है, और लड़की पर्स वापस उठा लेती है। यह खेल कुछ देर चलता रहता है, और आखिरकार चोर थक-हारकर अपनी बाइक लेकर वहां से भाग जाता है।

सोशल मीडिया पर चोर का बना मजाक

इंस्टाग्राम पर @safalbanoge नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वायरल वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर लाइक कर रहे हैं। वीडियो पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स की भरमार है। एक यूजर ने लिखा, चोर वाकई बहुत बेवकूफ है, उसे हैंडल लॉक करके चाभी निकाल लेनी चाहिए थी। दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, "चोर कितना गधा है, पर्स लेकर अपनी बाइक के पास भी जा सकता था। वहीं, कुछ लोगों ने यह भी कहा की ये सक्रिप्टेड है। ये सब लाइक और फॉलो के लिए किया गया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।