Get App

Golden Gujiya Video: होली पर गोंडा की गोल्डन गुजिया का जलवा, 1300 रुपये में सिर्फ एक पीस!

Golden Gujiya Video: गोंडा में होली पर गोल्डन गुजिया चर्चा में है, जिसकी कीमत 50,000 रुपये किलो और प्रति पीस 1,300 रुपये है। इसे 24 कैरेट खाने योग्य सोने की परत, विदेशी केसर और प्रीमियम ड्राई फ्रूट्स से तैयार किया गया है। सोशल मीडिया पर इसकी धूम मची है, और लोग इसे देखने उमड़ रहे हैं

अपडेटेड Mar 13, 2025 पर 1:15 PM
Story continues below Advertisement
Golden Gujiya Video: उत्तर प्रदेश के गोंडा में होली पर 50,000 रुपये किलो की 'गोल्डन गुजिया' लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

होली का त्योहार आते ही बाजार रंग-बिरंगी मिठाइयों से सज जाते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक ऐसी गुजिया मिल रही है, जिसकी कीमत सुनकर लोग दंग रह जा रहे हैं। यहां एक मिठाई की दुकान गोल्डन गुजिया’ बेच रही है, जिसकी कीमत 50,000 रुपये प्रति किलो है, जबकि एक पीस की कीमत 1,300 रुपये है। इस खास गुजिया की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे 24 कैरेट खाने योग्य सोने की परत से सजाया गया है। इसके अलावा, इसमें विदेशी केसर और प्रीमियम क्वालिटी के काजू, बादाम, पिस्ता का इस्तेमाल किया गया है।

सोशल मीडिया पर भी इस गुजिया की जबरदस्त चर्चा हो रही है और इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। महंगी जरूर है, लेकिन त्योहार पर शाही अंदाज में कुछ खास करने वालों के लिए यह एक शानदार विकल्प बन गई है।

24 कैरेट सोने की परत और विदेशी केसर का जादू


इस खास गुजिया की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे खाने योग्य 24 कैरेट सोने की परत से सजाया गया है। दुकान के मैनेजर शिवकांत चतुर्वेदी के अनुसार, इस गुजिया में सिर्फ पारंपरिक खोया ही नहीं, बल्कि प्रीमियम क्वालिटी के काजू, बादाम, पिस्ता और विदेशी केसर का इस्तेमाल किया गया है। इससे इसका स्वाद और भी खास बन जाता है।

सोशल मीडिया पर मची धूम

‘गोल्डन गुजिया’ की चर्चा सिर्फ गोंडा में ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी जोरों पर है। दुकान पर लोग इसे देखने और चखने के लिए पहुंच रहे हैं। कई लोग इसे होली पर गिफ्ट के तौर पर खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं।

महंगी लेकिन लाजवाब मिठाई

गुजिया खरीदने आए एक ग्राहक राजेश गुप्ता ने कहा, “पहली बार इतनी महंगी गुजिया देखी है। इसका स्वाद शानदार है और इसमें इस्तेमाल किए गए मेवे और सोने की परत इसे खास बना रहे हैं।” हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि यह मिठाई हर किसी की पहुंच में नहीं है, लेकिन त्योहार पर कुछ खास करने का यह एक अनोखा तरीका जरूर है।

रोजाना तैयार होती है सीमित मात्रा

दुकान के मालिक के मुताबिक, ये गोल्डन गुजिया लिमिटेड एडिशन में बनाई जा रही है और रोजाना इसकी केवल कुछ ही यूनिट्स तैयार की जाती हैं। इसे पारंपरिक विधियों से बनाया गया है, ताकि इसका स्वाद और गुणवत्ता बनी रहे।

गोंडा की यह शाही गुजिया इस बार की होली का सबसे बड़ा आकर्षण बन गई है। अब देखना यह होगा कि त्योहार के इस खास मौके पर कितने लोग इसे खरीदने का शौक पूरा कर पाते हैं।

Travel Tips: आधे दाम में मिलेगी फ्लाइट टिकट, बस बुकिंग से पहले याद रखें ये 6 टिप्स

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 13, 2025 1:15 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।