Credit Cards

JioHotstar : जियोसिनेमा और हॉटस्टार के मौजूदा सब्सक्राइबर्स का क्या होगा...फिर देने होंगे पैसे? यहां जानें हर सवाल का जवाब

JioHotstar Subscription ​: जियो सिनेमा और हॉटस्टारर का मर्जर हो गया है और एक नया ओटीटी प्लेटफॉर्म पेश किया गया है, जिसका नाम JioHotstar है। इस मर्जर के बाद जियो सिनेमा और Disney+ Hotstar के पुराने सब्सक्राइबर्स की चिंता बढ़ गई है। दोनों ऐप के विलय होने के बाद अब सवाल उठ रहा है कि इन प्लेटफॉर्म्स का पहले से इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के मौजूदा सब्सक्रिप्शन पर इसका क्या असर पड़ेगा? यहां जानें हर सवाल का जवाब

अपडेटेड Feb 14, 2025 पर 7:53 PM
Story continues below Advertisement
JioHotstar : जियो सिनेमा और हॉटस्टारर का मर्जर हो गया है

JioHotstar Subscription ​: भारत में डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में बड़ा बदलाव हो गया है। अभी तक JioCinema और Disney+ Hotstar अलग-अलग स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स हुआ करते हैं, जो यूजर्स को ऑनलाइन कंटेंट ऑफर करते थे। लेकिन, अब इन दोनों प्लेटफॉर्म्स का मर्जर हो गया है और एक नया ओटीटी प्लेटफॉर्म पेश किया गया है, जिसका नाम JioHotstar है। दोनों ऐप के विलय होने के बाद अब सवाल उठ रहा है कि इन प्लेटफॉर्म्स का पहले से इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के मौजूदा सब्सक्रिप्शन पर इसका क्या असर पड़ेगा? आपके हर सवाल का जवाब जानें यहां

पुराने यूजर्स का क्या होगा?

जो लोग पहले से JioCinema या Disney+ Hotstar का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके लिए अब कोई परेशानी नहीं है। उनका मौजूदा सब्सक्रिप्शन बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के सीधे JioHotstar में बदल जाएगा। उनके सब्सक्रिप्शन की समय सीमा भी नए प्लेटफ़ॉर्म पर चलेगी, जिससे यह बदलाव बहुत आसान हो जाएगा। सभी पुराने लाभ भी वैसे के वैसे ही रहेंगे।


यूजर्स के लिए फ्री माइग्रेशन

अगर आपके पास JioCinema या Disney+ Hotstar के साथ बंडल प्लान हैं, तो आप भी JioHotstar में मुफ्त में शिफ्ट हो सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ अपने रजिस्टर फोन नंबर या ईमेल से JioHotstar ऐप में लॉग इन करना होगा और आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।

ऑटोPay की सुविधा बंद

अब JioStar पुराने सब्सक्रिप्शन के लिए ऑटोPay सुविधा बंद कर रहा है। इसका मतलब यह है कि अब आपको अपने प्लान खत्म होने के बाद खुद से JioHotstar की सब्सक्रिप्शन लेनी होगी, ताकि आप कंटेंट देख सकें।

क्या होंगे सब्सक्रिप्शन प्लान

  1. JioHotstar तीन तरह के सब्सक्रिप्शन प्लान देता है : मोबाइल, सुपर और प्रीमियम प्लान, जो हर यूज़र की ज़रूरत के हिसाब से हैं।
  2. मोबाइल प्लान :  149 रुपयों में तीन महीने के लिए या 499 रुपयों में एक साल के लिए, यह प्लान सिर्फ मोबाइल पर 720p स्ट्रीमिंग देता है।
  3. सुपर प्लान :  299 रुपयों में तीन महीने के लिए या  899 रुपयों में एक साल के लिए, यह प्लान दो डिवाइस पर फुल एचडी (1080p) स्ट्रीमिंग और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो देता है।
  4. प्रीमियम प्लान : 499 रुपयों में तीन महीने के लिए या  1,499 रुपयों में एक साल के लिए, यह प्लान चार डिवाइस पर 4K रिज़ॉल्यूशन, डॉल्बी विज़न और डॉल्बी एटमॉस देता है और इसमें विज्ञापन नहीं होते (सिर्फ लाइव स्पोर्ट्स और इवेंट्स को छोड़कर)।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।