Happy New Year Wishes: नए साल पर अपने करीबी लोगों को भेजें ये 30 दिल छू लेने वाले संदेश

New Year Wishes: साल 2024 को विदा कर, 2025 का स्वागत जश्न और उमंग के साथ हो रहा है। रंगीन आतिशबाजी, सजी हुई सड़कों और स्वादिष्ट पकवानों के बीच हर कोई अपनों को शुभकामनाएं देने में व्यस्त है। दोस्तों और परिवार संग इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए, यहां बेहतरीन कोट्स और मैसेज आपके लिए हैं

अपडेटेड Dec 31, 2024 पर 6:42 AM
Story continues below Advertisement
New year: नए साल के इन शानदार कोट्स से करें साल 2025 का स्वागत

New Year Wishes: साल 2024 को अलविदा कहने का समय आ गया है, और नया साल 2025 हमारे दरवाजे पर दस्तक दे रहा है। इस मौके पर चारों ओर जश्न का माहौल है। सड़कों पर लाइट्स की चमक, रंगीन आतिशबाजी और घरों में बनने वाले स्वादिष्ट पकवान इस पर्व को और खास बना देते हैं। हर कोई अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर इस दिन को यादगार बनाने की तैयारी कर रहा है। नए साल पर एक-दूसरे को शुभकामनाएं देना हमारी परंपरा का अहम हिस्सा है।अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबी लोगों को नए साल की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं, तो यहां दिए गए खास कोट्स और मैसेज आपके काम आएंगे।

इन शॉर्ट कोट्स और बधाई संदेशों को आप व्हाट्सएप और फेसबुक स्टेटस के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। तो, इस साल 2025 का स्वागत करें और अपने प्रियजनों के साथ जश्न की खुशियां साझा करें।

नए साल 2025 के लिए शानदार शुभकामना संदेश 


'नया साल नई उम्मीदें, नई खुशियां और नई शुरुआत लेकर आए। हैप्पी न्यू ईयर!'

'आपके जीवन में हर दिन एक नई रोशनी लेकर आए। शुभ नववर्ष!'

'साल 2025 आपके लिए अपार खुशियां और सफलताएं लेकर आए।'

"गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको नया साल, हमने दिल से ये पैगाम भेजा है।" "गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने दिल से ये पैगाम भेजा है।"

'नए साल में आपकी सारी इच्छाएं पूरी हों। हैप्पी न्यू ईयर!'

'खुशियों की बरसात हो, सपनों का साकार हो। शुभ नववर्ष 2025!'

'नया साल आपके जीवन को सफलता और समृद्धि से भर दे।'

"हर साल आता है, हर साल जाता है, आपको वो सब मिले, जो आपका दिल चाहता है। नए साल की ढेरों शुभकामनाएं।" "हर साल आता है, हर साल जाता है,
आपको वो सब मिले, जो आपका दिल चाहता है।
नए साल की ढेरों शुभकामनाएं।"

'साल 2025 का हर दिन आपको नई प्रेरणा और ऊर्जा दे।'

'पुराने गम भूलें और नए साल में नई शुरुआत करें।'

'हर पल मुस्कान से भरा हो और हर दिन खास हो। नववर्ष की शुभकामनाएं!'

"नए साल की सुबह, खुशियां लेकर आए, पुराने गमों को भुलाकर नए सपने सजाए। आपको और आपके परिवार को नए साल की शुभकामनाएं।" "नए साल की सुबह, खुशियां लेकर आए,
पुराने गमों को भुलाकर नए सपने सजाए।
आपको और आपके परिवार को नए साल की शुभकामनाएं।"

'नए साल में आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां और सुकून आए।'

'नया साल आपके सपनों को साकार करे। शुभ नववर्ष!'

'आपकी मेहनत और लगन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाए।'

पुराना साल यादों में सिमट जाएगा, नए साल में हर ख्वाब हकीकत बन जाएगा। खुशियों की बहार हो, प्यार का हो साथ, यही दुआ है इस साल की शुरुआत। पुराना साल यादों में सिमट जाएगा,
नए साल में हर ख्वाब हकीकत बन जाएगा।
खुशियों की बहार हो, प्यार का हो साथ,
यही दुआ है इस साल की शुरुआत।

'साल 2025 का हर दिन आपके लिए खुशियां लेकर आए।'

'नए साल में आपके परिवार में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे।'

'सपनों का उजाला आपके जीवन को रौशन करे। नववर्ष की शुभकामनाएं!'

"गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको नया साल, हमने दिल से ये पैगाम भेजा है।" "गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने दिल से ये पैगाम भेजा है।"

'आपका नया साल प्रेम, खुशियों और नई सफलताओं से भरा हो।'

'हर दिन सफलता और हर रात सुकून से भरी हो। हैप्पी न्यू ईयर!'

'नया साल आपके जीवन में नई खुशियों की दस्तक दे।'

'साल 2025 आपके जीवन में ढेर सारी सकारात्मकता लाए।'

'आपके सारे अधूरे सपने इस साल पूरे हों। शुभ नववर्ष!'

'नए साल में हर दिन आपके जीवन को नया उद्देश्य दे।'

'नया साल आपके लिए ढेर सारे खुशहाल लम्हे लेकर आए।'

'परिवार आपकी हर मनोकामना पूरी हो और नया साल सुख-समृद्धि से भरा हो।'

'नया साल आपके जीवन में सफलता और शांति लेकर आए।'

'हर दिन मुस्कुराहट से भरा हो, हर रात सुकून भरी हो। हैप्पी न्यू ईयर!'

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 31, 2024 6:42 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।