Get App

रामनवमी पर रामलला के दर्शन का है प्लान... अयोध्या पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक एडवाइजरी, कई रूट रहेंगे बंद

Ram Navami 2024: रामगनरी अयोध्या में इस समय रामनवमी की तेजी से तैयारी चल रही है। रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली रामनवमी है। ऐसे में भक्तों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ सकती है। जिससे भीड़ को कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है

अपडेटेड Apr 14, 2024 पर 5:03 PM
Story continues below Advertisement
Ram Navami 2024: अयोध्या ट्रैफिक पुलिस ने रामनवमी के मौके पर डायवर्जन प्लान जारी किया है।

Ram Navami 2024: अयोध्या में रामनवमी मेले के चलते रामलला के दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरे बंदोबस्त किए गए हैं। वहीं रामनवमी के मौके पर भी भीड़ बड़ी संख्या में बढ़ सकती है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने भी तैयारी कर ली है। ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। इसमें 14 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से 19 अप्रैल को रात 12 बजे तक यातायात में काफी बदलाव किया गया है। वहीं वाहनों की पार्किंग के लिए भी जगह तय कर लिया गया है।

अब अगर आप 14 अप्रैल से 19 अप्रैल के बीच रामनगरी पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं तो सावधान रहें। आपके वाहन को राम मंदिर से काफी दूर पहले रोका जा सकता है। पुलिस की ओर से जारी किए गए डायवर्डन रूट के मुताबिक, भारी वाहन किसान पथ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, आगरा एक्सप्रेसवे पर जा सकेंगे।

ये है पूरा डायवर्जन प्लान


गोरखपुर से वाहनों का डायवर्जन- गोरखपुर कौड़ीराम, बडहलगंज, दोहरीघाट, जीयनपुर, आजमगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किया जायेगा। वहीं संत कबीरनगर बस्ती से आने वाले वाहनों को कलवारी से टाण्डा से अकबरपुर से दोस्तपुर से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किया जायेगा। संतकबीरनगर, बासी, मेहदावल, डुमरियागंज, उतरौला, बलरामपुर, गोण्डा से आने वाले वाहन जरवल रोड तिराहा से वापस आकर बहराइच की ओर जाकर टिकोरा मोड़ से चहलरी घाट रोड होते हुए सिधौली सीतापुर-लखनऊ मार्ग में डायवर्जन किया जायेगा।

कानपुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों के लिए व्यवस्था

कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को कानपुर, उन्नाव, मौरावां मोहनलालगंज, गोसाईगंज, चांद सराय से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन किया जायेगा। जनपद लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहनों को मोहान, जुनाबगंज, से मोहनलालगंज से गोसाईगंज से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर जा सकेंगे। सीतापुर, शाहजहाँपुर से आने वाले वाहनों को आई०आई०एम० रोड दुबग्गा से आलमबाग, नहरिया से शहीदपथ होते हुए अहीमामऊ से होते हुए पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से जा सकेंगे।

बलरामपुर, बहराइच, गोण्डा, श्रावस्ती, से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहनों को टिकोरा मोड़ से चहलारी घाट रोड होते हुए सिधौली सीतापुर - लखनऊ मार्ग में डायवर्जन किया जायेगा। ऐसे ही सुल्तानुपर से आने वाले वाहनों को कूढ़ेभार से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से आगे जा सकेंगे। सी तरह से रायबरेली से आने वाले वाहनों को हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गे जा सकेंगे।

लखनऊ बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहनों को बाराबंकी से चौकाघाट, जरवल रोड, कर्नेलगंज होते हुए गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जायेगा। आजमगढ़, अम्बेडकरनगर से आने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जायेगा। बस्ती की ओर से आने वाले वाहनों को लोलपुर से नवाबगंज गोण्डा की ओर डायवर्जन किया जायेगा। ऐसे ही गोण्डा की ओर से नवाबगंज से आने वाले वाहनों को लकड़मण्डी से लोलपुर से बस्ती की ओर जा सकेंगे।

Ram Lalla Surya Tilak: रामनवमी पर अयोध्या में सूर्य की किरण से होगा रामलला का तिलक, परीक्षण हुआ सफल

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 14, 2024 5:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।