22 जनवरी को भगवान राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। अयोध्या में 12 बजकर 20 मिनट पर ये खास आयोजन होगा। 22 जनवरी से पहले अयोध्या में एक अलग सी रौनक है। ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स का दावा है कि अयोध्या में तेजी से स्पीरिचुअल टूरिज्म बढ़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डे और नव पुनर्निर्मित रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन कर दिया है। इसके साथ ही राम मंदिर के भव्य अभिषेक की भी सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं।
रितेश अग्रवाल ने डाटा किया शेयर
नए साल पर लोग नए शहर, नई जगहों पर ट्रैवल करना पसंद करते हैं। हिल स्टेशन और बिचेस पर भारी भीड़ रहती है। हाल ही में अयोध्या नगरी को लेकर एक चौंकाने वाला डाटा सामने आया है। अयोध्या नगरी अब लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बनने जा रही है। OYO के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल ने एक खास डाटा शेयर किया है। एक्स पर एक पोस्ट में रितेश ने कहा कि 31 दिसंबर को OYO पर 80 से ज्यादा यूजर्स अयोध्या में ठहरने की जगह खोज रहे थे।
बनारस में बढ़ी लोगों की संख्या
Oyo पर अयोध्या को लेकर सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। OYO संस्थापक ने एक यूजर की भविष्यवाणी पर हामी भरी, यूजर ने लिखा था कि आने वाले समय में अयोध्या भारत में सबसे बड़ा पर्यटन स्थल होगा। दूसरे यूजर ने पूछा कि पिछले तीन सालों में बनारस में टूरिस्टों के बढ़ने से क्या हुआ तो ऐसे में रितेश अग्रवाल ने बताया कि बनारस काफी अच्छा परफॉर्म कर रहा है।
आध्यात्मिक टूरिज्म अयोध्या में बढ़ने वाला है
रितेश अग्रवाल ने एक दूसरी पोस्ट में गोवा, अयोध्या और नैनीताल में तुलना भी की। अग्रवाल कहते हैं कि अयोध्या में OYO ऐप यूजर्स में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई जबकि नैनीताल में 60 और गोवा में 50 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। पवित्र जगहों अब लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं। आने वाले 5 सालों में आध्यात्मिक टूरिज्म, टूरिज्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े विकास चालकों में से एक होगा।