Get App

हरियाणा के हिसार में खौफनाक सड़क हादसा, पेड़ से टकरा गई तेज रफ्तार कार, 4 दोस्तों की मौत

Hisar Road Accident: चारों युवक एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस जा रहे थे। इस दौरान अचानक उनकी कार बेकाबू हो गई और पेड़ से जा टकराई। पुलिस ने बताया कि ये दर्दनाक हादसा बुधवार देर रात हरिकोट गांव के पास हुआ। शादी वाले परिवार में भी ये खबर सुनकर मातम छा गया है

अपडेटेड Mar 06, 2025 पर 2:32 PM
Story continues below Advertisement
Hisar Road Accident: सड़क हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई

Hisar Road Accident: हरियाणा के हिसार में एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। हिसार जिले में एक विवाह समारोह से लौट रहे चार दोस्तों की कार पेड़ से टकरा गई जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि हादसा बुधवार देर रात हरिकोट गांव के पास हुआ। मृतकों की पहचान अंकुश, हितेश और निखिल के रूप में हुई है। सभी हिसार के अलग-अलग गांवों के निवासी थे।

हादसे की जानकारी मिलने पर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। चारों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

हरियाणा के अलावा पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में गुरुवार को अलग-अलग दो सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहली दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे उस समय हुई जब गजोल के हियाघर इलाके में नेशनल हाईवे-512 पर एक तेज रफ्तार वाहन ने ई-रिक्शा (टोटो) को टक्कर मार दी।


अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शवों को बरामद किया गया। जबकि घायल की हालत गंभीर बताए जाने पर उसे मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि देवताला क्षेत्र निवासी पीड़ित मछली और सब्जियों का व्यापार करते थे। उन्होंने बताया कि उनके गजोल जाते समय यह दुर्घटना हुई।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान ललित भुइमाली (60), अल्ताफ हुसैन (42) और समसुद्दीन शेख (60) जबकि घायल की पहचान निजामुद्दीन शेख (55) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि रिक्शे को टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दूसरी दुर्घटना पुराने मालदा के नारायणपुर इलाके में सुबह करीब छह बजे हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हो गए। इस दुर्घटना में पत्थरों से लदा एक ट्रक पहले एक उत्खनन मशीन से टकराया और फिर एक कार शोरूम में जा घुसा।

आंध्र प्रदेश में 3 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले में गुरुवार को एक बस के खड़ी हुई लॉरी को टक्कर मार देने से तीन यात्रियों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हैदराबाद से आ रही रमना ट्रैवल्स की निजी बस ने सुबह करीब पांच बजे चोडिमेला गांव में लॉरी को पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस ने पीटीआई को बताया, "घटना में तीन से चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं।" उन्होंने बताया कि बस के चालक की हालत भी गंभीर है।

ये भी पढ़ें- जयशंकर की लंदन में हुई सुरक्षा चूक पर भड़का भारत, खालिस्तानियों ने विदेश मंत्री के सामने किया था हंगामा

पुलिस के अनुसार, लॉरी को टक्कर मारने के बाद बस यहां सड़क के बीचोंबीच पलट गई। पुलिस ने बताया कि घायल यात्रियों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Mar 06, 2025 2:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।