John Cena ने भोली सी सूरत पर बनाया वीडियो, शाहरुख खान ने किया रिएक्ट

John Cena ने हाल ही में शाहरुख खान की पुरानी फिल्म दिल तो पागल है के हिट गाने भोली सी सूरत पर एक वीडियो बनाई है। किंग खान को उनका ये बॉलीवुडपना बेहद पसंद आया। किंग खान ने इस वीडियो को शेयर भी किया। देखिए कैसे WWE सुपरस्टार हो गए एक्टर-

अपडेटेड Feb 25, 2024 पर 10:58 PM
Story continues below Advertisement
SRK के फैन बन गए John Cena और उनकी पुरानी फिल्म के गाने की वीडियो की शेयर

Shahrukh Khan की पॉपुलैरिटी सात समंदर पार तक फैली हुई है। John Cena भी इन दिनों रोमांस किंग के जबरा फैन बने फिर रहे हैं। शाहरुख खान पर फिल्माए गए हिट गाने में से एक भोली सी सूरत पर WWE सुपरस्टार John Cena का एक वीडियो सामने आया है। दिल तो पागल है फिल्म का ये गाना तेजी से वायरल हो रहा है। किंग खान को वीडियो इतना पसंद आया कि उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसे रिपोस्ट किया है।

शाहरुख खान के फैंस में John Cena हुए शामिल

शाहरुख खान के John cena के वीडियो को पोस्ट करने के बाद WWE सुपरस्टार ने भी अपने अकाउंट से किंग खान की तस्वीर शेयर कर दी। वैसे John Cena के बायो पर जरा ध्यान दें तो उस पर साफतौर पर लिखा गया है कि पोस्ट का किसी भी चीज से कोई लेना-देना नहीं है आइए एन्जॉय कीजिए।


पीएम मोदी ने द्वारिका में गहरे समंदर में लगाई डुबकी, स्कूबा डाइविंग की हैरतअंगेज तस्वीरें आईं सामने

शाहरुख खान अपनी नई पारी के इंतजार में

वर्कफ्रंट की बात करें तो बीते दिनों किंग खान डंकी में नजर आए। शाहरुख खान का कहना है कि वो मार्च अप्रैल से दोबारा अपने लिए फिल्मों में काम करना शुरू करेंगे। फिलहाल वो चाहते हैं कि वो थोड़ा अपनी उम्र से आधारित ही रोल करें। हालांकि फिल्म में वहीं मेन लीड हों. बीते साल रिलीज हुई उनकी तीन फिल्मों ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। ऐसे में आगे वो अपने फैंस के लिए क्या लेकर आते हैं, इसका सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 25, 2024 10:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।