Credit Cards

चोर का न्यू ईयर हुआ खराब! चोरी करने ठेके में घुसा, दारू पीकर लुढ़क गया वहीं

यह घटना रविवार रात मेडक इलाके में हुई, जहां व्यक्ति छत की टाइलें हटाकर और CCTV कैमरे बंद करके 'कनकदुर्गा वाइन' में दाखिल हुआ। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि वो सोमवार पूरी रात बेहोश ही रहा। दुकान के फर्श पर कैश और शराब की बोतलों से घिरे चोर की एक तस्वीर वायरल हो गई है।

अपडेटेड Dec 31, 2024 पर 7:13 PM
Story continues below Advertisement
चोर खुद को दारू पीने से रोक नहीं पाया और नशे में वहीं टल्ली होकर लुढ़क गया

हर कोई आज नए साल का जश्न मना रहा है। 31 दिसंबर की रात को लोग पार्टी करते हैं, जाम झलकाते हैं। लेकिन तेंलगाना से एक बड़ा ही मेजदार मामला सामने आया है, जब एक चोर नए साल से पहले चोरी करने के इरादे से शराब की दुकान में घुसा, लेकिन खुद को दारू पीने से रोक नहीं पाया और नशे में वहीं टल्ली होकर लुढ़क गया। डकैती के दौरान, उसने कैश और शराब की बोतलें ले लीं, लेकिन भागने के बजाए उसने सोचा की पहले एक दो जाम ले लिए जाएं, लेकिन वो जाम उसे इतने चढ़ गए कि वो करीब 24 घंटे तक दुकान के अंदर ही बेहोश पड़ा रहा।

यह घटना रविवार रात मेडक इलाके में हुई, जहां व्यक्ति छत की टाइलें हटाकर और CCTV कैमरे बंद करके 'कनकदुर्गा वाइन' में दाखिल हुआ। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि वो सोमवार पूरी रात बेहोश ही रहा। दुकान के फर्श पर कैश और शराब की बोतलों से घिरे चोर की एक तस्वीर वायरल हो गई है।

कैसे पकड़ा गया चोर?


नए साल के दिन से ठीक पहले अपनी अच्छी-खासी कमाई से खुश होकर, चोर ने दारू पीकर जश्न मनाने का फैसला किया। लेकिन उसने इतनी दारू पी ली कि वो वहीं बेहोश हो गया। अगली सुबह जब दुकान खुली तो कर्मचारी उसे देख कर हैरान रह गए।

उसके आसपास कैश और शराब की बोतलें बिखरी पड़ी थीं और ऐसा लग रहा था कि उसके चेहरे पर हल्की सी चोट आई है, जो शायद तोड़फोड़ के दौरान आई है।

मेडक जिले में कनकदुर्गा वाइन के इन चार्ज नरसिंग उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने सोमवार सुबह नशे में धुत चोर को पकड़ा।

NDTV के मुताबिक, नरसिंग ने कहा, "हमने रविवार रात 10 बजे दुकान बंद कर दी और जब अगले दिन सुबह 10 बजे दुकान दोबारा खोली, तो हमने उसे बेहोश देखा। वह छत की टाइलें हटाकर अंदर घुसा था और कैश बॉक्स से पैसे निकाल लिए थे। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। पुलिस अभी भी जांच कर रही है कि क्या उसका कोई साथी भी था।"

दिल्ली में भी आया था ऐसा मामला

इस चोर की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए उसके होश में आने का इंतजार कर रही है।

पिछले साल अक्टूबर में भी इसी तरह के एक मामला सामने आया था। तब दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर में एक शराब की दुकान में तोड़फोड़ करने के आरोपी 27 साल के शख्स को गिरफ्तार किया था। संदिग्ध ने दुकान से शराब पी और अंदर ही बेहोश हो गया। DCP (शाहदरा) रोहित मीना ने संदिग्ध की पहचान पूर्वोत्तर दिल्ली के नंद नगरी के रहने वाले चमन कुमार के रूप में की थी।

Vadodara: स्टंट करते समय झूले में फंसी 10 साल के बच्चे की टाई, फिर हो गया दर्दनाक हादसा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।