Credit Cards

Trains Cancelled: 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक 70 से अधिक ट्रेनें रद्द, कोहरे की वजह से रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Indian Railways: देश के कई राज्यों में कोहरे की मार पड़नी शुरू हो गई है। इससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। ऐसे में पूर्वोत्तर रेलवे ने करीब 70 से अधिक ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। वहीं कई ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। ये ट्रेनें 1 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक रद्द रहेंगी। इससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं

अपडेटेड Nov 28, 2024 पर 4:28 PM
Story continues below Advertisement
Indian Railways: कोहरे के दौरान रेलवे ने कई ट्रेनों के फेरों में कटौती कर दी है। वहीं कुछ ट्रेनें सिर्फ विशेष दिनों में ही चलेंगी।

देश के कई इलाकों में ठंड पड़नी शुरू हो गई है। वहीं कोहरे का प्रकोप भी शुरू हो गया है। ऐसे में इंडियन रेलवे ने ट्रेनों की आवाजाही के मामले में एक बड़ा फैसला लिया है। कोहरे को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने 1 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक 70 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। इसमें कुछ ट्रेनों अस्थाई रूप से रद्द किया गया है। वहीं कई ट्रेनों के फेरों में कटौती की गई है। इसके अलावा कुछ ऐसी ट्रेनें हैं, जो सिर्फ विशेष दिनों में ही चलेंगी।

रेलवे का कहना है कि कोहरे में ट्रेनों की गति कम होने से लाइन की क्षमता प्रभावित होती है। इसे देखते हुए ट्रेनों की संख्या कम करनी पड़ती है। इस दौरान कम आक्यूपेंसी वाली कुछ ट्रेनों को रद करने के साथ ही कुछ ट्रेनों के फेरे भी कम किए गए हैं।

यहां देखिए कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट


1 - 12583/84 लखनऊ जं.-आनन्द विहार टर्मिनल 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक

2 - 12595/96 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल 2 दिसंबर से 28 फरवरी तक

3 - 15057/58 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल 4 दिसंबर से 27 फरवरी तक

4 - 15059/60 लालकुआं-आनन्द विहार टर्मिनल 3 दिसंबर से 27 फरवरी तक

5 - 15081/82 नकहा जंगल-गोमतीनगर 1 दिसंबर से 1 मार्च तक

6 - 12538/37 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर 2 दिसंबर से 8 जनवरी तक

7 - 12209/10 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक

8 - 14213/14 वाराणसी जं.-बहराइच 1 दिसंबर से 1 मार्च तक

9 - 14523/24 बरौनी-अंबाला कैंट 3 दिसंबर से 27 फरवरी तक

10 - 14615/16 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस 7 दिसंबर से 22 फरवरी तक

11 - 14617/18 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 2 मार्च तक

इन ट्रेनों का शेड्यूल है अलग

12529/30 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं., 12571/72 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस, 15035/36 काठगोदाम-दिल्ली, 15054/53 छपरा-लखनऊ जं., 15079/80 गोरखपुर-पाटलिपुत्र, 15119/20 देहरादून-बनारस, 15127/28 नई दिल्ली-बनारस, 15159/60 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस, 25035/36 रामनगर-मुरादाबाद, 15025/26 आनन्द विहार टर्मिनल-मऊ, 15074/73 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस, 15076/75 शक्तिनगर-टनकपुर, 15903/04 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, 15621/22 आनन्द विहार टर्मिनल-कामाख्या, 12523/24 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी, 15909/10 लालगढ़-डिब्रूगढ़, 11123/24 बरौनी-ग्वालियर, 11109/10 वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. झांसी-लखनऊ जं., 12180/79 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं, 13019/20 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस अलग-अलग तारीखों में कैंसिल की गईं हैं।

ट्रेनों में लगाई गईं 857 फाग सेफ डिवाइस

पूर्वोत्तर रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, कुल 857 फॉग सेफ डिवाइस की व्यवस्था की गई है। जिनमें से लखनऊ मंडल में 315, इज्जतनगर मंडल में 193 और वाराणसी मंडल में 349 फॉग सेफ डिवाइस मुहैया कराए गए हैं।

Indian Railways: पटरी के किनारे सिल्वर बॉक्स में नहीं लगा कैमरा, लेकिन सब कुछ बता देंगे सच-सच, आखिर कैसे?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।