UPPCL Job: अगर आपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की या कोई इंजीनियरिंग से संबंधित कोई डिप्लोमा किया है तो आपके लिए उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में एक सुनहरा अवसर है। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) में जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) के पदों पर भर्तियां निकली हैं। UPPCL ने इसके लिए आधिकारिक तौर पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें करीब 212 पड़े खाली पदों को भरा जाएगा। इन सभी पदों पर सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी मिलेगी। 4 दिसंबर से फॉर्म भरने शुरू होंगे जो कि 28 दिसंबर तक चलेंगे। यानी 04 दिसंबर, 2020 से 28 दिसंबर, 2020 तक अप्लाई किया जा सकता है।

इन पदों पर निकली है वैकेंसी

जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) इलेक्ट्रिकल - 191 पद
जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) इलेक्ट्रॉनिक्स / टेली कम्युनिकेशन - 21 पद
कुल पदों की संख्या - 212
पे स्केल - 44,900 रुपये प्रति माह (7वां वेतन आयोग)

योग्यता

इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / टेली कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में कैंडिडेट डिप्लोमा किए हो। वो डिप्लोमा इंजीनियरिंग से संबंधित हो। 

उम्र:

उम्र 18 साल से लेकर 40 साल के बीच हो। आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।

ऐसे करें अप्लाई : अगर आप फॉर्म भरने में रुचि रखते हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट  http://upenergy.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। अप्लाई करने के बाद इस प्रिंट कॉपी अपने पास रख लें।

परीक्षा फीस:  जनरल, EWUS और OBC के लिए 1000 रुपये, जबकि SC/ST के लिए 700 रुपये, दिव्‍यांगों के लिए 10 रुपये और अन्‍य राज्‍यों के आवेदकों के लिए 1000 रुपये फरीक्षा फीस निर्धारित की गई है।

इन शहरों में होगी परीक्षा: इन पदों की परीक्षा उत्तर प्रदेश के वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, बरेली, लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और मेरठ में कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based test CBT) के लिए केंद्र बनाए गए हैं। जहां 200 अंकों परीक्षा होगी। इसे 3 घंटे में पूरा करना होगा।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।