Get App

Vodafone Idea ने लॉन्च किए नए प्रीपेड प्लान्स, फ्री Disney+ Hotstar के साथ मिलेगा बंपर डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स

नए प्लान्स में यूजर्स को Disney+ Hotstar के साथ डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और SMS के भी फायदे मिलेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 03, 2021 पर 10:54 AM
Vodafone Idea ने लॉन्च किए नए प्रीपेड प्लान्स, फ्री Disney+ Hotstar के साथ मिलेगा बंपर डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स

Vi (Vodafone Idea) ने अपने प्रीपेड रीचार्ज पोर्टफोलियो को एक साल के Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ अपडेट किया है। वोडाफोन आइडिया के नए प्लान्स की कीमत 501 रुपये से शुरू होकर 2,595 रुपये तक की है। कंपनी ने अपने पुराने प्रीपेड प्लान्स में Disney+ Hotstar Mobile सर्विस को ऐड किया है।

इसमें यूजर्स को Disney+ Hotstar के अलावा इंटरनेट डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और SMS के भी फायदे मिलेंगे। Vi ने 499 रुपये वाले एक साल के Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन के साथ चार नए प्रीपेड प्लान्स को अपडेट किया है।

Vodafone Idea के नए 501 रुपये वाले प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल्स, 100 SMS और 3GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा। इसके साथ ही 16GB एडिशनल डेटा भी यूजर्स को ऑफर की जा रही है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

Vodafone Idea के शेयर 17% भागे, जानिए क्या रही इसकी वजह

इन नए प्रीपेड प्लान्स के साथ कंपनी ने 601 रुपये वाले डेटा ऐड ऑन पैक को भी एक साल के  Disney+ Hotstar Mobile के साथ लॉन्च की है। इसमें यूजर्स को बिना किसी तय वैलिडिटी के साथ 75GB मोबाइल डेटा मिल रहा है।

इसके अलावा 701 रुपये वाले प्लान में आपको एक साल Disney+ Hotstar Mobile सर्विस के साथ रोजाना 100 SMS, 3GB डेटा और 56 दिन की वैलिडिटी के साथ 56GB एडिशनल डेटा भी मिलेगा।

वहीं, 901 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स, 100SMS, रोजाना 3GB डेटा और 48GB एडिशनल डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है। जो लोग लॉन्ग टर्म प्लान चाह रहे हैं उनके लिए कंपनी ने 2,595 रुपये वाले प्लान को पेश किया है।

इसमें यूजर्स को 365 दिन की वैलिडिटी के दौरान रोजाना 1.5GB डेटा,100 SMS और रोज 1.5GB डेटा मिलेगा।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.

सब समाचार

+ और भी पढ़ें