पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने हरियाणा (Haryana) के कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद शहर से एक महिला को हिरासत में लिया है। महिला पर आरोप है कि उसने अपने घर में फरार चल रहे "वारिस पंजाब दे" (Waris Punjab De) के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) और उसके सहयोगी पप्पलप्रीत सिंह (Papalpreet Singh) को छिपाया था। ऐसी आशंका है कि खालिस्तान समर्थक उपदेशक पंजाब से भाग गया है।
महिला की पहचान शाहबाद की सिद्धार्थ कॉलोनी निवासी बलजीत कौर के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर पप्पलप्रीत सिंह के संपर्क में थी। कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक सुरिंदर सिंह भोरिया ने कहा कि महिला को हरियाणा पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पंजाब पुलिस को सौंप दिया है।
भोरिया ने कहा, "इंटेलिजेंस मिलने के तुरंत बाद, पंजाब पुलिस को सूचित किया कि अमृतपाल और उसका दोस्त 19 और 20 मार्च की दरमियानी रात शाहबाद शहर के एक घर में रुके थे। पुलिस ने पूछताछ के लिए महिला को हिरासत में ले लिया है।"
पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जानकारी से पता चला है कि महिला पिछले दो साल से पप्पलप्रीत सिंह के संपर्क में थी और शुरुआती जांच में पता चला है कि वह 19 मार्च को यहां रुका था।
पंजाब के IGP सुखचैन सिंह गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "अमृतपाल सिंह दो दिन शाहबाद में रहा और लुधियाना से शाहबाद जाने के लिए स्कूटी का इस्तेमाल किया।"
सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि पुलिस इस मामले में किसी भी बेकसूर लोगों को गिरफ्तार नहीं करेगी और करेगी भी तो उनको सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया जाएगा। हमने अलग-अलग जगहों से 207 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें से 30 लोगों को आपराधिक मामलों के तहत गिरफ्तार किया है।