'हां, मैंने ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई' गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने बताया- सलमान खान हैं उसका अगला टारगेट

गोल्डी बरार (Goldy Brar) ने खुलासा किया कि उसके गैंग का अगला टारगेट सलमान खान हैं। बरार की तरफ से जान से मारने की धमकी वाला ईमेल मिला था, जिसके बाद एक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई। सलमान को जान से मारने की धमकी देने के लिए बरार और उसके सहयोगियों लॉरेंस बिश्नोई और रोहित पर IPC की धारा 506(2),120(B) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था

अपडेटेड Jun 26, 2023 पर 10:29 PM
Story continues below Advertisement
गैंगस्टर गोल्डी बरार ने सिद्धू मूसे वाला की हत्या की बात कबूली

कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर गोल्डी बरार (gangster Goldy Brar) ने सोमवार को गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या करवाने की बात कबूल की और इस अपराध के पीछे अपना मकसद भी बताया। 28 साल के पंजाबी गायक-राजनेता की पिछले साल 29 मई को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बरार कनाडा में कहा है, ये नहीं मालूम है। उसने कहा कि उसने "व्यक्तिगत कारणों" के कारण मूसेवाला की हत्या करवा दी और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) उसकी हिट लिस्ट में अगले हैं।

कनाडाई सरकार ने इस साल मई में बरार को देश के टॉप 25 वॉन्टेड अपराधियों में शामिल किया था। बरार ने कहा, "हां, मैंने ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई है। सिद्धू की हत्या के पीछे निजी कारण है। ये एक ग्रुप टास्क था।" बरार ने इंडिया टुडे को बताया, "सिद्धू को बिना मतलब की पावर मिली और उसे सबक सिखाया गया।''

सलमान खान 'अगला टारगेट'


उसने खुलासा किया कि उसके गैंग का अगला टारगेट सलमान खान हैं। बरार की तरफ से जान से मारने की धमकी वाला ईमेल मिला था, जिसके बाद एक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई।

सलमान को जान से मारने की धमकी देने के लिए बरार और उसके सहयोगियों लॉरेंस बिश्नोई और रोहित पर IPC की धारा 506(2),120(B) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा ऐलान, बताया जम्मू-कश्मीर से कब हटाया जाएगा AFSPA

गैंगस्टर ने कहा, “जैसा कि हमने पहले कहा है, ये सिर्फ सलमान खान के बारे में नहीं है। जब तक हम जिंदा हैं, हम अपने सभी दुश्मनों के खिलाफ अपनी कोशिश जारी रखेंगे।"

बरार ने कहा, "सलमान खान हमारा टारगेट हैं, इसमें कोई शक नहीं है। हम कोशिश करते रहेंगे और जब हम सफल होंगे, तो आपको पता चल जाएगा।"

हनी सिंह को जान से मारने की धमकी

पिछले हफ्ते ही दिल्ली पुलिस ने सिंगर हनी सिंह को जान से मारने की धमकी देने के बाद बरार के खिलाफ मामला दर्ज किया था। बराड़ ने वॉयस नोट्स और कॉल के जरिए धमकी दी थी।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, उनके मैनेजर रोहित छाबड़ा के फोन नंबर पर एक धमकी भरा कॉल किया गया था, जहां फोन करने वाले ने खुद को गोल्डी बरार बताया और 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। इसके बाद, उनके मैनेजर को उसी नंबर से जबरन वसूली के लिए रेंडम कॉल और वॉयस मैसेज मिले।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।