Credit Cards

SBI: होम लोन प्रोसेसिंग फीस पर 100% छूट का उठाएं फायदा, आज तक का है मौका

SBI: होम लोन पर पर प्रोसेसिंग फीस 0.40 फीसदी लगती है, इसका लाभ उठाने के लिए आज का ही दिन है

अपडेटेड Aug 31, 2021 पर 4:40 PM
Story continues below Advertisement

SBI: देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भी अपने रिटेल लोन होम लोन (Home Loan) की प्रोसेसिंग फीस माफ की थी। ये छूट एसबीआई ने इस महीने के आखिर यानी आज 31 अगस्त तक है। अभी होम लोन पर पर प्रोसेसिंग फीस 0.40 फीसदी है।

SBI होम लोन पर मानसून धमाका ऑफर के तहत लिमिटेड समय के लिए यह ऑफर दे रहा था। इसके योजना का फायदा बैंक को भी मिला और कस्टमर सेंटीमेंट को सुधारने में भी मदद मिली।

SBI होम लोन: Yono ऐप के जरिए छूट

बैंक के वन-स्टॉप योनो ऐप के माध्यम से लिए गए लोन पर 5 बीपीएस प्वाइंट यानी 0.5 फीसदी की छूट मिलेगी।

SBI होम लोन: महिला खरीदारों के लिए रियायत

महिला उधारकर्ता ऋण दर पर 5 बीपीएस प्वाइंट की छूट दी जाएगी।
SBI के मुताबिक ग्राहकों के लिए घर खरीदने का इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता क्योंकि एसबीआई होम लोन दरें 6.70 प्रतिशत से शुरू हैं। ये  मॉनसून धमाका ऑफर 31 अगस्त 2021 को खत्म हो रहा है।


SBI ने होम लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर दूर किया कंफ्यूजन, जानें सबसे बड़े बैंक ने क्या कहा

एसबीआई के MD (रिटेल और डिजिटल बैंकिंग) सी एस सेट्टी ने कहा कि हमें त्योहारी सीजन से पहले अपने सभी खुदरा ग्राहकों के लिए कई ऑफर्स दे रहे हैं। हमें विश्वास है कि इन ऑफर्स से ग्राहकों को लोन पर फायदा मिलेगा। प्रोसेसिंग फीस पर छूट ग्राहकों को घर खरीदने के फैसले को आसान करेगी।

कार लोन पर मिल रहे हैं ऑफर्स

SBI Yono के माध्यम से कार लोन के लिए आवेदन करने वाले ग्राहकों के लिए 25 बीपीएस की विशेष ब्याज रियायत भी ऑफर कर रहा है। योनो एसबीआई के ग्राहक अगर एक नई कार घर लाने की योजना बना रहे हैं, वे सालाना 7.5% की कम ब्याज दर पर लोन का फायदा उठा सकते हैं। ये ऑफर 15 सितंबर तक है।

गोल्ड लोन पर ये हैं ऑफर्स

गोल्ड लोन ग्राहकों के लिए बैंक ब्याज दर को 75bps प्वाइंट कम किया है। अब सभी ग्राहकों को गोल्ड लोन सभी चैनल्स पर बैंक 7.5 फीसदी की दर पर दे रहा है। जो ग्राहक गोल्ड लोन योनो एप के जरिये आवेदन करेंगे उन्हें प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी होगी।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।