Accretion Pharmaceuticals IPO: गुजरात की फार्मा कंपनी एक्रीशन फार्मास्युटिकल्स का आईपीओ 14 मई से 16 मई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। एक्रीशन फार्मास्युटिकल्स के आईपीओ को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली। बोली के अंतिम दिन 7.32 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। बता दें कि एक्रीशन फार्मास्युटिकल्स ने अपने 29.46 लाख शेयरों के पब्लिक इश्यू के जरिए 29.75 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। इस शेयर के IPO का प्राइस 101 रुपये प्रति शेयर है।
