Credit Cards

Vedantu ने जुटाए ₹98 करोड़, आईपीओ से पहले इस कारण अपनाई फंडिंग की स्ट्रैटेजी

Vedantu Strategy: दिग्गज एडुटेक प्लेटफॉर्म वेदांतु आईपीओ की तैयारियों में जुटी है। उससे पहले कंपनी ने मौजूदा शेयरधारकों से $1.1 करोड़ का फंड जुटाया है। कंपनी ने यह फंड ऐसे समय में जुटाया है, बायजूज (Byju’s) और अनएकेडमी (Unacademy) जैसी कंपनियों की गवर्नेंस संबंधी दिक्कतों एडटेक फंडिंग कम हो गई लेकिन अब स्थिति बदलती दिख रही है

अपडेटेड Sep 26, 2025 पर 11:21 AM
Story continues below Advertisement
Vedantu Strategy ahed IPO Plan: बेंगलुरू की एडुटेक कंपनी वेदांतु ने एबीसी वर्ल्ड एशिया (ABC World Asia), एस्सेल इंडिया (Accel Indi) और ओमिडिआर नेटवर्क (Omidyar Network) जैसे मौजूदा निवेशकों से $1.1 करोड़ (करीब ₹98 करोड़) जुटाए हैं।

Vedantu Strategy ahead IPO Plan: बेंगलुरू की एडुटेक कंपनी वेदांतु ने एबीसी वर्ल्ड एशिया (ABC World Asia), एस्सेल इंडिया (Accel Indi) और ओमिडिआर नेटवर्क (Omidyar Network) जैसे मौजूदा निवेशकों से $1.1 करोड़ (करीब ₹98 करोड़) जुटाए हैं। कंपनी ने आज 26 सितंबर को इसका खुलासा किया। यह कंवर्टिबल राउंड कंपनी के बड़े पैमाने पर चल रहे फंड जुटाने के कार्यक्रम का एक हिस्सा है। कंपनी ने यह फंड ऐसे समय में जुटाया है, जब यह आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी के टीएएल एडुकेशन और लीजेंड कैपिटल जैसे शुरुआती चाइनीज निवेशकों को अपना मुनाफा निकालने का मौका मिलेगा।

IPO से पहले फंड जुटाने की स्ट्रैटेजी का क्या है मतलब?

वेदांतु के को-फाउंडर और सीईओ वामसी कृष्ण का कहना है कि कंपनी पहले से कैश पॉजिटिव है तो अभी जो फंड जुटाए जा रहे हैं, उसका इस्तेमाल ग्रोथ पूंजी के तौर पर नहीं किया जाएगा। हालांकि फिर भी कंपनी ने फंड जुटाया ताकि कंपनी को आईपीओ से पहले फ्लेक्सिबिलिटी मिले। एडुटेक कंपनी के सीईओ का कहना है कि आईपीओ से पहले कुछ बदलाव की जरूरत है और इसके तहत कंपनी के चाइनीज समेत कुछ शुरुआती निवेशकों को बाहर निकलने का रास्ता देने के लिए कुछ निवेशकों को लाने पर विचार किया किया जा रहा है। अभी इसके लिए बातचीत चल रही है। कंपनी का आईपीओ वर्ष 2027 में लाने की योजना है।


अब तक कंपनी कितना जुटा चुकी है फंड और क्या है वैल्यूएशन?

वेदांतु अभी फंड जुटाने पर काम कर रही है लेकिन इसका वैल्यूएशन इसके रिकॉर्ड लेवल से कम होने के आसार हैं। अभी तक की बात करें तो Tracxn के मुताबिक कंपनी 17 इक्विटी राउंड में $32.6 करोड़ जुटा चुकी है और इसकी वैल्यू अभी $91.2 करोड़ है। पिछली बार फंड जुटाने का बड़ा कार्यक्रम सितंबर 2021 में हुआ था, जब इसने एबीसी वर्ल्ड एशिया, कोट (Coatue), टाइगर ग्लोबल, जीजीवी कैपिटल और वेस्टब्रिज जैसे निवेशकों से $10 करोड़ जुटाए थे। उसके बाद से कंपनी ने कुछ छोटे राउंड में कर्ज जुटाए हैं। Omidyar Network की बात करें तो यह भारत से निकल चुका है और अब इसका ऐसी कुछ कंपनियों में निवेश बना हुआ है, जिनका आईपीओ आने की संभावना है और इनमें से वेदांतु भी एक है।

कैसी है कारोबारी सेहत?

वेदांतु का मार्च 2025 तिमाही में कैश फ्लो ₹90 करोड़ के कलेक्शनंस के साथ पॉजिटिव रहा। सालाना आधार पर इसमें 67% की तेजी आई। इसमें ₹6 करोड़ से अधिक का फ्री कैश फ्लो रहा। इस वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में इसका कलेक्शंस ₹110 करोड़ रहा जो इसका सीजनल रिकॉर्ड है और अब कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 में इसका कलेक्शंस 30% की ग्रोथ के साथ करीब ₹370 करोड़ पर पहुंच सकता है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का कलेक्शंस 55% उछलकर ₹284 करोड़ पर पहुंच गया और कैश बर्न 30% घटकर ₹70 करोड़ पर आ गया। वेदांतु अब लगातार छह महीने से मुनाफे में बनी हुई है।

कंपनी के रेवेन्यू का 60% हिस्सा ऑनलाइन चैनल से आता है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का ऑनलाइन के-12 बिजनेस 33% बढ़ा और पिछली दो तिमाहियों में इसमें 70% की तेजी आई। कंपनी ने अपने ऑफलाइन कारोबार का 100 से अधिक हाइब्रिड केंद्रों तक विस्तार कर दिया है और फ्रेंचाइजी पार्टनर्स को अपने साथ जोड़ रही है। इसके अलावा कंपनी अधिग्रहण के जरिए के-12 स्पेस में विस्तार पर काम कर रही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।