Akums Drugs IPO: एंकर बुक में SBI म्यूचुअल फंड समेत ये इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ले सकते हैं हिस्सा, 30 जुलाई को खुलने वाला है इश्यू

Akums Drugs and Pharmaceuticals देश की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग फार्मास्युटिकल कंपनी है। इस आईपीओ में कम से कम 22 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद इसके मल्टीपल में बोलियां लगाई जा सकती हैं। इस आईपीओ में 680 करोड़ रुपये के 1 करोड़ नए शेयर जारी होंगे

अपडेटेड Jul 27, 2024 पर 11:10 PM
Story continues below Advertisement
Akums Drugs का आईपीओ 30 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है।

Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO: एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स का आईपीओ 30 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। वहीं, एंकर निवेशको के लिए यह पब्लिक इश्यू 29 जुलाई को एक दिन के लिए खुलेगा। आईपीओ के एंकर बुक में SBI म्यूचुअल फंड, कैपिटल ग्रुप, फ्रैंकलिन टेम्पलटन इन्वेस्टमेंट, HDFC लाइफ इंश्योरेंस और ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस जैसे दिग्गज इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स भाग ले सकते हैं। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। कंपनी इस आईपीओ से 1856.74 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए 646-679 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।

Akums Drugs IPO से जुड़ी डिटेल

अकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स देश की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग फार्मास्युटिकल कंपनी है। इस आईपीओ में कम से कम 22 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद इसके मल्टीपल में बोलियां लगाई जा सकती हैं। इस आईपीओ में 680 करोड़ रुपये के 1 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। साथ ही 1,176.74 करोड़ रुपये के 1.73 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा।


OFS में प्रमोटर संजीव जैन और संदीप जैन 15.12-15.12 लाख शेयर बेचेंगे। वहीं इनवेस्टर Ruby QC Investment Holdings Pte Ltd 1.43 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखेगी। प्रमोटर्स की वर्तमान में कंपनी में हिस्सेदारी 82.44 प्रतिशत है। Ruby QC Investment के पास 14.65 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी 2.91 प्रतिशत हिस्सेदारी एंप्लॉयी ट्रस्ट्स के पास है।

IPO में नए शेयर जारी करके हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल मुख्य रूप से कंपनी और इसकी सब्सिडियरीज Maxcure Nutravedics और Pure and Cure Healthcare के कर्ज चुकाने में किया जाएगा। बाकी बचे पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों और इनऑर्गेनिक ग्रोथ पहलों के लिए किया जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।