Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) भी अब शेयर बाजार में एंट्री करने जा रही है। कंपनी इसके लिए अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 28 अप्रैल को लॉन्च करेगी। शेयर का प्राइस 304 से 321 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह IPO 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक खुला रहेगा। वहीं एंकर निवेशकों के लिए यह एक कारोबारी दिन पहले 25 अप्रैल को खुलेगा। बता दें कि यह मौजूदा वित्त वर्ष 2025-26 में आने वाला पहला बड़ा मेनबोर्ड IPO होगा।
इस शेयरों की अलॉटमेंट की तारीख 2 मई 2025 है। वहीं BSE और NSE पर इसकी लिस्टिंग 6 मई 2025 को हो सकती है। एथर एनर्जी में टाइगर ग्लोबल सहित कई बड़ी इनवेस्टमेंट फर्मों ने निवेश किया हुआ है।
इसके अलावा, IPO में 1.1 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है, जिसमें प्रमोटर ग्रुप और कुछ संस्थागत निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। OFS के तहत प्रमोटर्स तरुण संजय और स्वप्निल बाबनला समेत कुछ कॉरपोरेट शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचेंगे।
हमारे सहयोगी CNBC-TV18 के सूत्रों के अनुसार, Ather अब अपनी पोस्ट-मनी वैल्यूएशन ₹12,800 करोड़ पर टारगेट कर रही है, जो पहले के ₹14,000 करोड़ के अनुमान से कम है।
एथर एनर्जी ने बताया कि वह IPO के जरिए जुटाई गई राशि का इस्तेमाल महाराष्ट्र में नई फैक्ट्री लगाने, R&D (अनुसंधान और विकास), कर्ज की अदायगी, मार्केटिंग और दूसरे सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए करेगी।
Hero MotoCorp की बड़ी हिस्सेदारी
Ather की सबसे बड़ा शेयरधारक है हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) जिसकी कंपनी में करीब 40% हिस्सेदारी है। हीरो ने साफ किया है कि वह इस पब्लिक ऑफर में अपनी हिस्सेदारी नहीं बेचेगी।
Ather Energy देश की एक प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी है, जो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, बैटरी पैक, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और इससे जुड़े सॉफ्टवेयर सिस्टम्स का डिजाइन, निर्माण और असेंबली करती है। इनकी प्रमुख प्रोडक्ट लाइन में शामिल हैं: Ather 450 और Ather Rizta। इन दोनों के कुल 7 वेरिएंट्स हैं।
बेंगलुरु मुख्याल वाली इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर 2025) में अपना घाटा कम करके 578 करोड़ रुपये कर लिया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 776 करोड़ रुपये था। यह सुधार मुख्य रूप से Ather Rizta की बढ़ती बिक्री से आया है, जिसे 2024 में लॉन्च किया गया था। यह Ola Electric के बाद भारत की दूसरी शुद्ध इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी बनेगी, जो स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होगी।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।