HDFC Bank Share Price: चौथी तिमाही में एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) के नतीजे कमजोर नजर आये लेकिन अनुमान के करीब रहे। कंपनी का कॉन्स्टैंट करेंसी रेवन्यू 0.8% घट गया। चौथी तिमाही में मार्जिन भी उम्मीद के मुताबिक 150 BPS घट गया। हालांकि इस दौरान ऑर्डर बुक का आंकड़ा अच्छा रहा और पाइपलाइन भी बेहतर देखने को मिली। कंपनी का आगे का रेवेन्यू गाइडेंस भी अनुमान के मुताबिक ही रहा। नतीजों के बाद जेफरीज ने स्टॉक पर होल्ड नजरिये के कवरेज शुरू किया है। जबकि नोमुरा और नुआमा ने स्टॉक पर बुलिश राय दी है। जानते हैं किस ब्रोकरेज हाउस ने कितना दिया स्टॉक पर टारगेट प्राइस-
आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में 9.31 बजे 6.76 परसेंट या 99.10 रुपये उछलकर 1579 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
जेफरीज ने एचसीएल टेक पर राय देते हुए कहा कि कंपनी के Q4 के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। FY26 में 2%-5% CC ग्रोथ गाइडेंस से संकेत पॉजिटिव साबित होंगे। FY26-28 के दौरान सालाना 9% EPS ग्रोथ का अनुमान जताया गया है। शेयर का वैल्युएशन महंगा नजर आ रहा है। ब्रोकर ने इस पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट घटाकर 1490 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
नोमुरा ने एचसीएल टेक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1670 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q4 में अनुमान से थोड़ा कम ग्रोथ देखने को मिली। हालांकि नई डील्स में मजबूती नजर आई। FY26 का ग्राइडेंस दूसरी कंपनियों से बेहतर दिखाई दिया। FY26 के लिए 18-19% EBIT मार्जिन गाइडेंस बरकरार है।
सिटी ने नतीजों के बाद एचसीएल टेक पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी के Q4 के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं। इस दौरान कंपनी का गाइडेंस भी ठीक-ठाक नजर आया। FY26 और FY27 के लिए इसका EPS अनुमान 2% घटाया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर न्यूट्रल नजरिया अपनाया है। इसका टारगेट प्राइस 1510 रुपये तय किया है।
इसके अलावा मॉर्गन स्टैनली ने आईटी कंपनी एचसीएल टेक पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1600 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का 18-19% का EBIT मार्जिन गाइडेंस बरकरार दिखाई दिया। नुआमा ने आईटी कंपनी पर खरीदारी की राय दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 1700 रुपये तय किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )