बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने अपने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स के जरिये 1,758 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी का 6,500 करोड़ रुपये का IPO 9 सितंबर को खुलेगा। बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, 'कंपनी की IPO कमेटी ने 6 सितंबर 2024 को हुई बैठक में बुक रनिंग लीड मैनेजर्स के साथ सलाह-मशवरा कर एंकर इनवेस्टर्स को 251,142,856 इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी। यह आवंटन 70 रुपये प्रति इक्विटी शेयर किया गया है।'
प्रमुख एंकर इनवेस्टर्स में सिंगापुर सरकार भी शामिल है, जिसने 3.55 पर्सेंट योगदान के साथ 62.73 करोड़ रुपये निवेश किया। इसके अलावा, ICICI प्रूडेंशियल बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड ने 4.55 पर्सेंट का योगदान कर 79.99 करोड़ रुपये निवेश किया और न्यू वर्ल्ड इंक ने 74.99 करोड़ रुपये का निवेश किया। कुल 104 एंकर इनवेस्टर्स को शेयर जारी किए गए।
इसके अलावा, एंकर इश्यू में 21 म्यूचुअल फंडों ने कुल 43 स्कीमों के जरिये अप्लाई किया और कुल 627.99 करोड़ रुपये निवेश किए। कंपनी का पब्लिक इशयू 9 सितंबर को खुलेगा और इसमें 3,560 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि इसकी पैरेंट कंपनी बजाज फाइनेंस ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये 3,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी।
इस इश्यू का प्राइस बैंड 66-70 रुपये तय किया गया है। अपर बैंड के हिसाब से IPO के बाद कंपनी का मार्केट कैपिटल 58,300 करोड़ रुपये हो सकता है।