Credit Cards

7 और IPO को SEBI से मिली मंजूरी, लिस्ट में Shadowfax Technologies, Asset Reconstruction Company भी शामिल

Upcoming IPOs: शैडोफैक्स टेक्नोलोजिज में फ्लिपकार्ट का पैसा लगा हुआ है। IPO का साइज 2000 से 2500 करोड़ रुपये के बीच रह सकता है। गुजरात स्थित रेजोन सोलर, सोलर पीवी मॉड्यूल बनाती है। कंपनी अपने IPO से 1500 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है

अपडेटेड Oct 20, 2025 पर 10:20 PM
Story continues below Advertisement
Shadowfax Technologies ने जुलाई 2025 में SEBI के पास अपना कॉन्फिडेंशियल DRHP जमा किया था।

7 और कंपनियों को अपने IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI से मंजूरी मिल गई है। ये कंपनियां हैं- शैडोफैक्स टेक्नोलोजिज, PNGS रेवा डायमंड ज्वैलरी, रेजोन सोलर, एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी, सुदीप फार्मा, सेफेक्स केमिकल्स इंडिया और एग्कॉन इक्विपमेंट्स इंटरनेशनल। SEBI ने 7 अक्टूबर को शैडोफैक्स टेक्नोलोजिज के कॉन्फिडेंशियल DRHP (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) और 1 अक्टूबर को PNGS रेवा डायमंड ज्वैलरी के IPO डॉक्युमेंटस पर ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया।

इसके अलावा 13 अक्टूबर को सुदीप फार्मा और रेजोन सोलर के ड्राफ्ट पर, 14 अक्टूबर को एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (इंडिया) के ड्राफ्ट पर, 17 अक्टूबर को सेफेक्स केमिकल्स इंडिया और एग्कॉन इक्विपमेंट्स इंटरनेशनल के ड्राफ्ट पर ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया गया। SEBI की ओर से ड्राफ्ट पर ऑब्जर्वेशन लेटर जारी होने का मतलब है कि कंपनी अगले एक साल के अंदर अपने IPO प्लांस पर आगे बढ़ सकती है।

Shadowfax Technologies का पब्लिक इश्यू


लॉजिस्टिक्स कंपनी शैडोफैक्स टेक्नोलोजिज ने जुलाई 2025 में SEBI के पास अपना कॉन्फिडेंशियल DRHP जमा किया था। मंजूरी मिलने के बाद अब कंपनी को 18 महीनों के अंदर SEBI के पास अपडेटेड ड्राफ्ट और कंपनी रजिस्ट्रार के पास RHP जमा करना होगा। शैडोफैक्स टेक्नोलोजिज में फ्लिपकार्ट का पैसा लगा हुआ है। इसके अलावा इसमें अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म TPG, एट रोड्स वेंचर्स, मिरे एसेट वेंचर्स और नोकिया ग्रोथ फंडस जैसे दिग्गजों का भी निवेश है। IPO का साइज 2000 से 2500 करोड़ रुपये के बीच रह सकता है। इसमें नए शेयर भी जारी किए जाएंगे और मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से ऑफर फॉर सेल भी रहेगा।

Asset Reconstruction Company

2002 में शुरू हुई यह कंपनी भारत की पहली एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी है। कंपनी ने इस साल अगस्त में SEBI के पास IPO का ड्राफ्ट जमा किया था। यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा। इसमें मौजूदा शेयरहोल्डर- एवेन्यू इंडिया रिसर्जेंस, भारतीय स्टेट बैंक, लेथ इनवेस्टमेंट और फेडरल बैंक 10.5 करोड़ तक इक्विटी शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे। नए शेयर जारी नहीं होंगे।

Avaada Electro लेकर आ रही ₹10000 करोड़ तक का IPO, कॉन्फिडेंशियल रूट से ड्राफ्ट किया जमा

PNGS Reva Diamond Jewellery

इसमें पीएन गाडगिल का पैसा लगा हुआ है। कंपनी ने जून 2025 में SEBI के पास IPO का ड्राफ्ट जमा किया था। कंपनी IPO के जरिए 450 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है। PNGS रेवा डायमंड ज्वैलरी अपने प्रमुख ब्रांड- रेवा के तहत ज्वैलरी की पेशकश करती है।

Rayzon Solar और बाकी की 3 कंपनियों के IPO

गुजरात स्थित रेजोन सोलर, सोलर पीवी मॉड्यूल बनाती है। कंपनी अपने IPO से 1500 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है। इसके IPO में केवल नए शेयर जारी होंगे। गुजरात की ही सुदीप फार्मा ने इस साल जून में IPO का ड्राफ्ट जमा किया था। IPO में 95 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही प्रमोटर भयानी परिवार की ओर से 1 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा।

एग्रोकेमिकल्स कंपनी सेफेक्स केमिकल्स इंडिया में भारतीय प्राइवेट इक्विटी फर्म क्रिसकैपिटल का पैसा लगा हुआ है। इसने जुलाई 2025 में IPO ड्राफ्ट जमा किया था। IPO में नए शेयरों के जरिए 450 करोड़ रुपये तक जुटाने का प्रस्ताव है। प्रमोटर सरकोलाइन, एंकर पार्टनर्स और सेज इनवेस्टमेंट ट्रस्ट जैसे निवेशकों के साथ मिलकर ऑफर-फॉर-सेल तहत 3.57 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे।

हरियाणा स्थित एग्कॉन इक्विपमेंट्स इंटरनेशनल ने भी जुलाई में IPO का ड्राफ्ट जमा किया था। IPO में नए शेयरों के जरिए 332 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी है। साथ ही प्रमोटर जितेंद्र अग्रवाल और उनकी पत्नी रेणु ऑफर-फॉर-सेल के तहत 94 लाख शेयरों को बिक्री के​ लिए रखेंगे।

Mutual funds ने इस साल IPOs में डाले ₹25000 करोड़, सबसे अधिक इन कंपनियों पर लगाया दांव

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।